टोंक । प्रेरणा ग्रुप ऑफ टोंक के तत्वाधान में 1 अप्रेल सोमवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया जायेगा। ग्रुप की संयोजक रेखा जाजू ने बताया कि प्रेरणा ग्रुप ऑफ़ टोंक हमेशा से महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य करता आ रहा है। उन्होने कहा कि इसी कड़ी में इस बार होली मिलन समारोह के आयोजन की मुख्य अतिथि समाज सेविका एवं गौ-सेविका श्रीमती स्नेहलता बंब रहेगी। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण आज़ाद ग्रुप द्वारा राधा-कृष्ण की सजीव झांकी का मयूर नृत्य के साथ प्रस्तुती एवं फूलों की होली रहेगी। रामाज कुर्ती एंड रिसोर्ट की और से लकी 5 महिलाओं को उपहार दिये जायेगें, दादू दयाल संस्थान की और से पक्षियों के लिए परिडेें वितरित किए जाएँगे। एंजल किड्स होम एवं लेट्स ग्लो सलून इस कार्यक्रम के प्रायोजक होगेें। इस अवसर पर प्रेरणा ग्रुप की सदस्य अल्पना जौनवाल, श्वेता सिंघल, स्मिता शर्मा, सोनिया राजावत, भावना जैन, सुधा लोढ़ा, सुशीला लोढ़ा, पूनम गर्ग, रेखा जैन, हेमलता तोषनीवाल, लक्ष्मी विजय, अरुणा सोनी, अल्पना सोनी, मोनिका जैन, रायना रजक, हेमा, अंशु सोनी एवं तन्मयता मौजूद रहेगी।
प्रेरणा ग्रुप ऑफ टोंक का होली मिलन समारोह आज
ram