पाली। पिछले चौबीस घंटों के दौरान पाली उपखंड क्षेत्र में सर्वाधिक 30 एमएम एवं सुमेरपुर में न्यूनतम एक एमएम वर्षा दर्ज की गई।
जल संसाधन विभाग के नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में प्रातः 8ः30 बजे तक पाली उपखंड क्षेत्र में सर्वाधिक 30 एमएम बारिश दर्ज की गई। इसी प्रकार देसूरी में 4 एमएम, मारवाड़ जंक्शन में 17 एमएम, सोजत में 9 एमएम, रायपुर में 17 एमएम, जैतारण में 10 एमएम, रोहट में 11 एमएम, सुमेरपुर में एक एमएम एवं रानी उपखंड क्षेत्र में 8 एमएम बारिश दर्ज की गई। वही जवाई बांध का गेज 20.83 फीट पहुंचा।
पिछले चौबीस घंटों में पाली में सर्वाधिक 30 एमएम दर्ज हुई बारिश
ram


