पाली। पिछले चौबीस घंटों के दौरान सोजत उपखंड क्षेत्र में सर्वाधिक 261 एमएम एवं सुमेरपुर में न्यूनतम 16 एमएम वर्षा दर्ज की गई। जल संसाधन विभाग के नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में प्रातः 8ः30 बजे तक सोजत उपखंड क्षेत्र में सर्वाधिक 261 एमएम बारिश दर्ज की गई। इसी प्रकार रायपुर में 95 एम एम, पाली में 83 एमएम, जैतारण में 60 एम एम, देसूरी में 57 एमएम, रोहट में 56 एमएम, रानी में 45 एमएम, बाली में 43 एमएम, मारवाड़ जंक्शन में 36 एमएम एवं सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र में 16 एमएम बारिश दर्ज की गई। वहीं सवेरे 12 बजे तक जवाई बांध का गेज 19 फिट पहुंचा।
पिछले चौबीस घंटों में सोजत में सर्वाधिक 261 एमएम दर्ज हुई बारिश
ram