दिल्ली के नजदीक फरीदाबाद से एक दर्दनाक घटना सामने आयी हैं। पिछले कई दिनों से दिल्ली और एनसीआर में लगातार बारिश हो रही है। बारिश के कारण लगातार जलभराव भी हो रहे है। 13 सितंबर को हुई तेज बारिश के कारण ओल्ड फरीदाबाद रेलवे अंडरपास में एक हिंद्रा एक्सयूवी फंस गयी और यहां पर काफी ज्यादा पानी भरा हुआ था। अंडरपास में जाने की मनाही थी लेकिन इसके बाद भी सभी तरह की चेतावनी को अनदेखा करते हुए कार ने अंडरपास को क्रॉस करने की कोशिश की जिसके बाद ये दर्दनाक घटना घटी और इस पूरी वारदात में दो लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी। कार में निजी बैंक कर्मचारी बैंक मैनेजर और कैशियर सवार थे।
घटना काफी दर्दनाक थी। दो निजी बैंक कर्मचारियों की मौत ने पूरे इलाके को सन्न कर दिया है। पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंची और पूरी वारदात की तफ्तीश की। पुलिस के अनुसार घटना में मारे गये दोनों बैंक मैनेजर और कैशियर की पहचान पुण्याश्रय शर्मा (48) और विराज (26) के रूप में हुई है। जो गुरुग्राम से ग्रेटर फरीदाबाद अपने घर लौट रहे थे। 

निजी बैंक के हाई-प्रोफाइल कर्मचारियों को बारिश में स्टंट करना पड़ गया मंहगा! ओल्ड फरीदाबाद रेलवे अंडरपास में फंसी Mahindra XUV कार, मौके पर ही मौत
					ram				
			
			
 

