नई दिल्ली। कई बार जब मेकअप करते हैं, तो स्किन स्मूद बिल्कुल नहीं होती है। ओपन पोर्स की वजह मेकअप फ्लॉलेस नहीं दिखता है। स्किन पर ओपन पोर्स होने के कारण मेकअप का लुक एकदम बेकार हो जाता है। वैसे तो इन पोर्स से बचने के लिए स्किन केयर किया जाता है लेकिन फिर भी यह चेहरे से पूरी तरह गायब नहीं होते हैं। अब आपने मेकअप को स्मूद और फ्लॉलेस बनाने के लिए इन मेकअप टिप्स को जरुर फॉलो करें।
फेस को अच्छे से क्लीन करें
मेकअप करने से पहले यह जरुरी होता है कि स्किन को अच्छे से साफ कर लिया जाए। इसके लिए माइल्ड क्लींजर की मदद लें और इसे हाइड्रेट करने के लिए आप ऑयल-फ्री और नॉन कॉमेडोजेनिक मॉइश्चराइजर अप्लाई कर सकते हैं। यदि आपकी स्किन ऑयली है तो जेल बेस्ड मॉइश्चराइजर लगाएं। क्योंकि गंदगी, ऑयल और ड्राई स्किन के कारण ओपन पोर्स ज्यादा दिखते हैं। स्किन हाइड्रेट रहे और फुल टाइट दिखती है, जिससे पोर्स छोटे लगते हैं।
सिलिकॉन बेस्ड पोर-फिलिंग प्राइमर का यूज करें
जब आप मेकअप करें तो प्राइमर का यूज करें। यह लाइट और सिलिकॉन बेस्ड प्राइमर होना चाहिए। आप प्राइमर को पोर्स वाली जगहों जैसे कि नाक, गाल व माथे पर लगाएं। यह आपकी स्किन को स्मूद बनाएगा। इसके साथ ही यह आपके ओपन पोर्स को छिपाने मदद करेगा।
कंसीलर को स्मार्टली अप्लाई करें
यह प्रकार का स्मार्ट हैक है। कंसीलर की मदद से पोर्स को छिपाया जा सकता है। ऐसे में जहां पोर्स नजर आ रहे हैं वहां पर कंसीलर अप्लाई कर सकते हैं। आपके पास कंसीलर नहीं है, तो आप फाउंडेशन अप्लाई कर सकते हैं। यह आपकी स्किन को नेचुरल और स्मूद लुक देगा। इसे आप स्पॉन्ज या उंगली से हल्के हाथों से अप्लाई करें। इसके बाद आप ट्रांसलूसेंट पाउडर को सेट कर सकते हैं। यह पाउडर एक्स्ट्रा ऑयल सोखता है और इससे आपके ओपन पोर्स कम नजर आएंगे। इसका यूज करते समय ध्यान रखें कि इसका ज्यादा यूज न करें, वरना आपकी स्किन केकी लगेगी और ऊपर से पोर्स दिखने लगेंगे। 
 
 


 
									 
									 
									