कोटा। कोटा महोत्सव के अंतर्गत मंगलवार 24 दिसंबर को भव्य हेरिटेज वॉक मथुराधीश मंदिर गढ़ पैलेस से रामपुर कोतवाली तक निकाली जाएगी जिसके समापन पर कचौरी फेस्ट का आयोजन किया जाएगा। इसमें संभागियों को कोटा की स्वादिष्ट कचौरी खिलाई जाएगी। दोपहर 12 बजे से चम्बल रिवर फ्रंट के शौर्य घाट पर शहर के विभिन्न निजी शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों के मध्य सांस्कृतिक प्रतियोगिता एवं शाम 4 बजे फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा।
सेलिब्रिटी नाइट में रजत चौहान कॉमेडी शो एवं यंग ड्रग बैंड
सेलिब्रिटी नाइट में 24 दिसंबर को रजत चौहान का कॉमेडी शो एवं द यंग ड्रग बैंड ग्रुप की प्रस्तुति होगी। यह दोनों आयोजन विजय रंगमंच पर होंगे। 25 दिसंबर को शाम 6 बजे से रिवर फ्रंट शौर्य घाट पर मोनिशा नायक द्वारा कथक प्रस्तुति होगी। जबकि राजस्थानी लोक कलाकारों की प्रस्तुति विजय रंगमंच पर होगी।
तीसरे दिन फेशन-शो, साफा-मूंछ, कोटा क्वीन प्रतियोगिता, टेलेंट हंट
कोटा महोत्सव के तीसरे दिन 25 दिसम्बर को चम्बल रिवर फ्रंट के शौर्य घाट पर प्रातः 10 बजे साफा-मूंछ प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इसके बाद लोकल टेलेन्ट हंट विजेता कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां, युवा महोत्सव के विजेताओं द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी। सायं 6.30 बजे से कोटा डोरिया फैशन शो, कोटा की क्वीन प्रतियोगिता खास आकर्षण रहेंगे। किशोर सागर तालाब पर सायं 7 बजे से बैण्ड वादन एवं आतिशबाजी का आयोजन किया जाएगा।
हर दिन पतंगबाजी, आतिशबाजी
कोटा महोत्सव के अंतर्गत हर दिन आयोजन स्थलों चम्बल रिवर फ्रंट, दशहरा मैदान पर पर कार्यक्रम समय में पतंगबाजी एवं आतिशबाजी की जाएगी।
कोटा महोत्सव में हेरिटेज वॉक, कचौरी फेस्ट, फिल्म फेस्टीवल 24 को
ram