पीएम मोदी से मिले हेमंत सोरेन, शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए किया आमंत्रित

ram

रांची। झारखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उनसे 28 नवंबर को रांची में अपनी सरकार के प्रस्तावित शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने का आग्रह किया। हेमंत सोरेन के साथ उनकी पत्नी और गांडेय विधानसभा सीट से झामुमो की नवनिर्वाचित विधायक कल्पना सोरेन भी थी।
प्रधानमंत्री मोदी ने हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन को झारखंड के विधानसभा चुनाव में जीत पर बधाई और शुभकामनाएं दी। पीएमओ ने इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की हैं।

इसके पहले हेमंत सोरेन ने लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, वायनाड की नवविर्वाचित सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से भी मुलाकात की। झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन का शपथ ग्रहण समारोह रांची के मोरहाबादी मैदान में 28 नवंबर को आयोजित होगा। समारोह अपराह्न चार बजे आयोजित होगा। मुख्यमंत्री के साथ कुछ अन्य मंत्री भी शपथ ले सकते हैं।

हेमंत सोरेन को रविवार को इंडिया ब्लॉक के विधायकों ने औपचारिक तौर पर अपना नेता चुना था। झामुमो ने बताया है कि शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए राजद सुप्रीमो लालू यादव, बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल, सीपीआईएमएल के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य सहित तमिलनाडु, दिल्ली, पंजाब, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना और जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री को भी आमंत्रण भेजा गया है।

झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए गए थे। इसमें हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाले झामुमो, कांग्रेस, राजद गठबंधन को 56 सीटें हासिल हुई हैं। झामुमो को 34, कांग्रेस को 16, राजद को चार और सीपीआई एमएल को दो सीटों पर जीत मिली है। राज्य में पहली बार कोई सरकार दो तिहाई बहुमत के साथ बनने जा रही है।

हेमंत सोरेन झारखंड में मुख्यमंत्री के रूप में चौथी बार शपथ लेने वाले पहले नेता होंगे। इसके पहले उन्होंने पहली बार 13 जुलाई 2013 को झामुमो, कांग्रेस, राजद गठबंधन के सहयोग से बनी सरकार में सीएम पद की शपथ ली थी। इस सरकार का कार्यकाल 23 दिसंबर 2014 तक था।

दूसरी बार उन्होंने 29 दिसंबर 2019 में शपथ ली थी। 31 जनवरी 2024 को ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद उन्हें सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा था। जमानत पर बाहर आने के बाद 4 जुलाई 2024 को उन्होंने तीसरी बार सीएम पद की शपथ ली थी। हेमंत सोरेन के पहले उनके पिता शिबू सोरेन और भाजपा के अर्जुन मुंडा तीन-तीन बार सीएम पद की शपथ ले चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *