जयपुर। राजस्थान में इस बार मानसून समय से पहले (25 जून से पहले) आने की संभावना है। 26 मई से मुम्बई में रुकी अरब सागर की ब्रांच ने 16 जून से रफ्तार पकड़ लिया है। 16 और 17 जून (दो दिन) में मानसून ने लगभग पूरे गुजरात और आधे मध्य प्रदेश को कवर कर लिया है। वर्तमान में मानसून राजस्थान की सीमा के नजदीक है। इसी सप्ताह किसी भी दिन उदयपुर, कोटा संभाग के जिलों से मानसून एंट्री कर सकता है।
हाईटेंशन लाइन टूटी, 7 लोग झुलसे
करौली के नादौती उपखंड के धौलेटा गांव के कोली मोहल्ले में मंगलवार सुबह चार बजे तेज आंधी चली। इससे 11 केवी हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर सिंगल फेस घरेलू सप्लाई लाइन पर गिर गया। इससे कई घरों में अचानक हाई वोल्टेज करंट दौड़ गया। लोहे के पलंग पर सो रहे सात लोग झुलस गए। चार की हालत गंभीर है।
अलवर-सीकर में तेज बारिश
मंगलवार को भी प्रदेश में प्री-मानसून की बारिश जारी है। जयपुर सहित अधिकांश जिलों में सुबह से बादल छाए थे। दोपहर होते-होते राजधानी सहित प्रदेश के कई जिलों में बारिश शुरू हो गई। सीकर में मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे बारिश हुई। इससे पहले अलवर में तड़के साढ़े तीन बजे तेज बारिश के साथ बादल गरजे। डूंगरपुर में भी सुबह से रिमझिम बरसात हो रही है। जयपुर, दौसा और सीकर में रात में हुई बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने राज्य में 20 जून तक प्री-मानसून की बारिश जारी रहने की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। मंगलवार के लिए 26 जिलों में अलर्ट है।
हनुमानगढ़ में भी रिमझिम बारिश
हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी और तलवाड़ा क्षेत्र में मंगलवार को जमकर बादल बरसे। बारिश की वजह से गलियों में पानी भर गया और नालियां भी ओवरफ्लो हो गईं। इधर, हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय और आसपास के क्षेत्रों में भी रिमझिम बारिश हो रही है।
अरब सागर की मानसून ब्रांच एक्टिव
राज्य के दक्षिणी-पूर्वी और दक्षिण-पश्चिमी हिस्सों में दो दिन से हो रही तेज बारिश का कारण अरब सागर की मानसून ब्रांच का एक्टिव होना बताया जा रहा है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, अरब सागर में महाराष्ट्र, गुजरात की सीमा के पास एक साइक्लोनिक सिस्टम एक्टिव हुआ है। इसलिए गुजरात, महाराष्ट्र के साथ-साथ मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई हिस्सों में अच्छी बारिश हो रही है। सोमवार को इसी ब्रांच के एक्टिव होने से मानसून आगे बढ़ा। महाराष्ट्र के 90 फीसदी से ज्यादा हिस्से को कवर करके मध्य प्रदेश और गुजरात में मानसून ने दस्तक दे दी है।