राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी, आज 26 जिलों में अलर्ट

ram

जयपुर। राजस्थान में बारिश का दौर लगातार जारी है। भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। मौसम विज्ञान केन्द्र, जयपुर ने मंगलवार को प्रदेश के 26 जिलों में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। साथ ही 5 से 7 सितंबर तक दक्षिण-पूर्वी जिलों में अतिभारी वर्षा की संभावना जताई है। राजधानी जयपुर में सोमवार रात से रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है। मंगलवार को भी जयपुर समेत कई जिलों में बारिश का दौर चल रहा है। जयपुर के मालवीय नगर, टोंक रोड और सी-स्कीम जैसे पॉश इलाकों में पानी भर गया है। निचले इलाकों के घरों में पानी घुसने से लोगों को दिक्कतें झेलनी पड़ीं। इस साल अब तक जयपुर में औसत से 73 प्रतिशत अधिक वर्षा (772.74 मिमी) दर्ज की जा चुकी है। बारिश से कई जगह हादसे भी हुए। बीकानेर के दंतौर में मकान ढहने से एक महिला की मौत हो गई और दूसरी घायल हो गई। सिरोही, सीकर और जोधपुर में भी मकान ढहने और अन्य दुर्घटनाओं में कुछ लोग घायल हुए। पाली जिले के सांड़िया गांव में गुड़िया नदी पार करते समय एक बुजुर्ग पानी में फंस गया, जिसे एसडीआरएफ टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला। दौसा जिले के लालसोट क्षेत्र में सोमवार रात तेज बरसात से नालावास का कच्चा बांध टूट गया। करीब 50 लाख की लागत से ग्रामीणों ने यह बांध भूजल स्तर बढ़ाने के उद्देश्य से बनाया था। बताया जा रहा है कि झिलमिली बांध से ओवरफ्लो होकर पानी रानोली बांध तक पहुंचा और उसके टूटने के बाद नालावास बांध भी बह गया। फिलहाल पानी समेल गांव के पक्के एनीकट से होते हुए मोरेल नदी में जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *