झालावाड़। जिले के पिड़ावा थाना क्षेत्र के भवानीमंडी से सोयत रोड़ पर डोला से हेमड़ा के बीच दो बाइकों की भीषण भिड़ंत में दोनों चालकों की मौत हो गई। सूचना के बाद सुनेल पुलिस दोनों बाइक चालकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुनेल लेकर पहुंची थी। यहां डॉक्टरों ने दोनों की मौत की पुष्टि की। पुलिस ने युवकों के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुनेल के मोर्चरी में रखवाया है. सोमवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तेलिया खेड़ी गांव का रहने वाला दुर्गालाल पुत्र बद्रीलाल और सोहन लाल पुत्र हीरालाल जाति मेघवाल निवासी हड़मतिया गांव का रहने वाला है. दोनों की बाइक रविवार की शाम डोला से हेमड़ा के बीचआमने-सामने से टकरा गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक भी टूट गए। घटना में दोनों बाइक सवारों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
दो बाइक की आमने-सामने से हुई जोरदार भिड़ंत, इलाज के दौरान हुई दोनों चालकों की मौत
ram