‘स्वस्थ दिल, लंबी जिंदगी’ विश्व उच्च रक्तचाप दिवस पर विशेष अभियान का हुआ आयोजन

ram

भीलवाड़ा। विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के अवसर पर शनिवार को चिकित्सा विभाग द्वारा 17 मई से 16 जून तक एक माह का विशेष जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। इस दौरान जिले के समस्त चिकित्सा संस्थानों में स्वास्थ्य जागरूकता और एनसीडी स्क्रीनिंग शिविरों का आयोजन कर व्यापक स्तर बीपी, शुगर की जांच के साथ हीं निःशुल्क परामर्श व उपचार सुविधाओं का लाभ आमजन को दिया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सी. पी. गोस्वामी ने बताया कि स्वास्थ्य की दिशा में हृदय रोग और उच्च रक्तचाप के जोखिम को कम करने के उद्देश्य से इस अभियान के तहत जिले के चिकित्सा संस्थानों में स्क्रीनिंग कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। इन कैंपों में बीपी और शुगर की जांच के साथ-साथ उचित परामर्श व उपचार की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि हृदय रोग और उच्च रक्तचाप असामयिक मृत्यु के प्रमुख कारणों में से एक हैं, जिन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर काफी हद तक रोका जा सकता है। यह अभियान आगामी 16 जून तक संचालित रहेगा, जिसमें आमजन को विशेष जागरूकता के साथ राज्य सरकार की निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया जाएगा।

डिप्टी सीएमएचओ डॉ. प्रवीण झरवाल ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को उच्च रक्तचाप के खतरों से अवगत कराना और समय पर स्क्रीनिंग की महत्ता को समझाना है, ताकि हृदय रोग से होने वाली असामयिक मृत्यु को रोका जा सके। आमजन को इन बीमारियों के प्रति जागरूक करने के लिए इस वर्ष ’कार्डियोवस्कुलर हेल्थ फॉर एवरीवन’ थीम पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के दौरान चिकित्सा संस्थानों के साथ ही स्वास्थ्य कार्मिकों के दलों ने फिल्ड में घर-घर जाकर व नरेगा श्रमिकों को भी एनसीडी की स्क्रीनिंग सेवाओं का लाभ दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *