मातृत्व अभियान के तहत जयपुर जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को चिकित्सा मंत्री ने किया सम्मानित – जिले के 31 स्वास्थ्य संस्थानों को 35 वात्सल्य डिजिटल किट भी प्रदान किए गए

ram

जयपुर। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जयपुर जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने सोमवार को अपने राजकीय आवास पर आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने जिले के 31 स्वास्थ्य संस्थानों को 35 वात्सल्य डिजिटल किट सौंपे। पीएम सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रथम भाग में मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को प्रथम, शाहपुरा उप जिला अस्पताल को द्वितीय और जयसिंहपुरा खोर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। वहीं, द्वितीय भाग में सांगानेर जिला अस्पताल को प्रथम, बगरू उप जिला अस्पताल को द्वितीय और चाकसू उपजिला अस्पताल को तृतीय स्थान मिला है। इसी प्रकार शहरी क्षेत्र प्रथम भाग में आमागढ़ कच्ची बस्ती को प्रथम, नाहरी का नाका सिटी डिस्पेंसरी को द्वितीय, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, चौमूं को तृतीय स्थान मिला है। साथ ही, शहरी द्वितीय भाग में लूनियावास को प्रथम, दुर्गापुरा को द्वितीय और गोवर्धन नगर को तृतीय स्थान मिला है।

वात्सल्य किटों से 2 लाख गर्भवती महिलाओं को मिलेगा लाभ –
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश के चिकित्सा संस्थानों को आधुनिक किया जा रहा है। सक्षम पहल के तहत वितरित किए गए वात्सल्य किट में रक्तचाप, हीमोग्लोबिन, ग्लूकोमीटर, भ्रूण हृदय मीटर तथा नवजात वजन मशीन जैसे उपकरण शामिल है। इससे प्रसव जांच एवं पीसीटीएस जैसी एकीकृत डिजिटल प्रणालियों से जांचों का डेटा स्वतः ही अपलोड हो पाएगा। इससे प्रसवकालीन देखभाल में सटीकता, पारदर्शिता तथा कार्यकुशलता में वृद्धि होगी और जोखिम वाली गर्भावस्था स्थिति की शीघ्र पहचान सुनिश्चित होगी। जेसीबी फाउंडेशन और एयू बैंक व सीएसआर के सहयोग से संचालित इस कार्यक्रम से करीब 2 लाख गर्भवती महिलाओं को लाभ मिलना संभावित है। इस अवसर पर जिला कलेक्टर श्री जितेंद्र सोनी व संबंधित स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *