धौलपुर। पीएमश्री महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बाड़ा हैदरशाह धौलपुर में तीन दिवसीय हेल्थ चेकअप शिविर का समापन आज डॉ. दीपक शर्मा के मुख्य आतिथ्य और प्रधानाचार्य नरेश कुमार जैन की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस इस अवसर पर डॉ.दीपक शर्मा ने कहा की अच्छी आदतों से हम अपने जीवन में अनेक बीमारियों से बच सकते हैं ।उन्होंने आज छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि उचित खान-पान और रोगों से बचने के उपायों पर ध्यान देकर हम बीमारियों से दूर रह सकते हैं। प्राचार्य नरेश कुमार जैन ने स्वास्थ्य शिविर के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जीवन में पहला सुख निरोगी काया है, इसलिए हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति सदैव सावचेत रहना चाहिए। कार्यक्रम में व्याख्याता लोकेंद्र श्रोत्रिय ने धूम्रपान, तंबाकू, मोबाइल और नशे से दूर रहने तथा पौष्टिक आहार की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों को चिकित्सकों द्वारा जो दवाईयां लिखी है वे उन्हें अवश्य लें।
शिविर में दो दिवस में छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। ब्लड ग्रुप की जांच की गई तथा आवश्यकता अनुसार डायबिटीज, ब्लड प्रेशर तथा अन्य जांचें की गई। कार्यक्रम प्रभारी रीता कौशल ने बताया कि शिविर में डॉ.दीपक शर्मा, डॉ. दीपक त्रिपाठी, डॉ. प्रियंका चौधरी, डॉ. देव भूति के अलावा नर्सिंग स्टाफ प्रीति राजपूत, राजेंद्र सिंह, हरीश कुमार ने 700 से अधिक छात्र-छात्राओं का चेकअप किया तथा उनके लिए आवश्यकता अनुसार दवाइयां लिखी। शिविर में चिन्हित किए गए बच्चों को आवश्यकतानुसार इलाज के लिए रैफर किया गया है। कार्यक्रम में विज्ञान शिक्षिका वीणा वाडेकर द्वारा योग से निरोग, अनीता त्रिपाठी ने खेलकूद व स्वास्थ्य के सम्बन्ध तथा धन्नो कुरैशी ने श्रमदान के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विद्यालय में प्राथमिक चिकित्सा कक्ष स्थापित किया गया है। इस कक्ष में बच्चों को फर्स्ट एड की व्यवस्था की गई है।



