बीकानेर। जिला पुलिस ने शनिवार को एक और बड़ी कार्यवाही करते हुए 57 लाख रूपए की नगदी सहित एक व्यक्ति को पुलिस हिरासत में लिया है। एसपी तेजस्विनी गौतम ने शनिवार को बताया बीछवाल पुलिस थाना और डीएसटी टीम द्वारा पकड़े गए व्यक्ति के मोबाइल से हवाला की राशि होने के साक्ष्य मिले हैं। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक आरोपी से कड़ी पूछताछ की जा रही है। आयकर विभाग को सूचित किया गया है। आयकर विभाग मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन करेगी। गौर तलब है की इससे पहले सदर थाना में 9 लाख की राशि सहित दो युवकों को अरेस्ट किया गया था। तथा दो दिन पहले ही नया शहर थाना में पुलिस ने 60 लाख 50 हजार सहित दो युवकों को अरेस्ट किया था। जिनमें पुलिस ने नोखा के रोड़ा निवासी चन्द्र प्रकाश पुत्र ईश्वर चंद शर्मा एवं कोलासर निवासी रामजीवन शर्मा पुत्र शिवनारायण शर्मा को पकड़ा था। इनके पास से दो बैग मिले,जिनमें 60 लाख 50 हजार रूपए थे। पुलिस ने दोनों से रुपयों के बारे में पूछताछ की, लेकिन कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए रूपयों को सीआरपीसी की धारा 102के तहत सीज किया गया।
हवाला के 57 लाख रूपए जब्त किए, एक गिरफ्तार डीएसटी व बीछवाल थाना पुलिस की कार्रवाई,
ram