गुजरात में दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में हरीश चौधरी लेंगे हिस्सा

ram

जयपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) का राष्ट्रीय अधिवेशन इस बार 8 और 9 अप्रैल को गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित होने जा रहा है इस अधिवेशन में मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी व बायतु विधायक हरीश चौधरी शामिल होंगे। इस मौके पर उन्होंने बताया कि इस महत्वपूर्ण अधिवेशन में देश भर के एआईसीसी प्रतिनिधि एकत्रित होकर भाजपा की जनविरोधी नीतियों और संविधान तथा उसके मूल्यों पर लगातार किए जा रहे हमलों से उत्पन्न चुनौतियों पर विचार-विमर्श करेंगे। महात्मा गांधी की जन्मस्थली गुजरात में एआईसीसी का सत्र सत्य, अहिंसा और न्याय के उनके आदर्शों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करेगा।
साथ ही चौधरी ने बताया कि यह अधिवेशन न केवल महत्वपूर्ण विचार-विमर्श के लिए एक मंच के रूप में काम करेगा बल्कि देश के आम लोगों की चिंताओं को दूर करने और राष्ट्र के लिए एक मजबूत वैकल्पिक दृष्टिकोण प्रस्तुत करने के कांग्रेस पार्टी के सामूहिक संकल्प की पुष्टि भी करेगा।

दरअसल, अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय स्मारक पर कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक से लेकर महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम में सभा तक, आगामी 8 और 9 अप्रैल को आयोजित हो रहे दो दिवसीय अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का सत्र गुजरात में कांग्रेस की दीर्घकालिक विरासत को रेखांकित करेगा। इस दौरान संगठनात्मक और देश के वर्तमान हालात को लेकर चर्चा होगी और पार्टी की आगामी रणनीति तय होगी। साथ ही पार्टी के रीति नीति कल्चर और आगे किन मुद्दों के तहत गतिविधियां संचालित होंगी उन पर भी मुहर लगेगी। इस दो दिवसीय सत्र के दौरान कांग्रेस के सभी टॉप नेता और देशभर से करीब 3 हजार प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *