बालोतरा। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेता व बायतु विधायक हरीश चौधरी सोमवार को डोली व आराबा पहुंचकर जोधपुर व पाली की औद्योगिक इकाईयों से निस्तारित रासायनिक युक्त और सीवरेज के गंदे पानी के जलभराव से प्रभावित लोगों के बीच पहुंचकर स्थितियों का जायजा लिया। इस दौरान हरीश चौधरी जलभराव वाले घरों में पहुंचकर हालातों से अवगत हुए जिसके बाद उन्होंने कहा कि पाली और जोधपुर से आने वाले प्रदूषित पानी की वजह से आज हम थार वासियो का जीवन दूभर हो गया है। आज इस समस्या से पीड़ित परिवारों के हालातो का जायज़ा लिया। उन्होंने कहा कि इस प्रदूषित पानी की वजह से विद्यालय बंद है, लोगो के घरों के रास्ते बंद है सब कुछ बर्बाद हो रहा है लेकिन इस विपदा से मुक्त करने की हिम्मत न तो सरकार कर रही न कोई और, आख़िर कब तक लोग इस पानी की वजह से अपने घरों में क़ैद रहेंगे ?
हरीश चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार को इस संबद्ध में कोई विशेष योजना बनाकर इसके स्थायी समाधान के प्रयास करने चाहिये ताकि हम थारवासियो का जीवन संकट में नही पड़े। साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों के खेतों में यह स्थिति होने से किसान बर्बादी के कगार पर पहुंच गए हैं। वहीं जमीन भी बंजर हो रही है।
जरूरतमंद परिवारों को राशन किट वितरण किए।
इस मौके पर विधायक हरीश चौधरी ने रासायनिक दूषित पानी की अतिवृष्टि से जर्जर हुए घरों की स्थिति से अवगत हुए वहीं स्कूल व गांव के आम रास्ते तथा जलभराव वाले प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के बाद उन्होंने वहाँ रह रहे जरूरतमंद परिवारों को राशन किट भी वितरण किए। इस दौरान उनके साथ पचपदरा पूर्व विधायक मदन प्रजापत, युवा नेता थानसिंह डोली सहित स्थानीय ग्रामीणजन मौजूद रहे।