हर घर तिरंगा अभियान : किसानों ने ट्रैक्टर रैली से तिरंगा लहरा कर सब में भरा देशभक्ति का जोश

ram

पाली। जिला कलक्टर एलएन मंत्री के मार्गदर्शन में व जिला परिवहन विभाग, कृषि, सहकारिता विभाग के तत्वधान में मंगलवार को सर्किट हाउस से किसानों ने जय जवान जय तिंरगा जय किसान की थीम पर तिरंगा ट्रेक्टर रैली निकाली, रैली के मुख्य अथिति ग्राम टेवाली, तहसील पाली के निवासी, भारतीय थल सेना की राजपूताना राइफल्ज रेजीमेंट की 11वीं बट्टा.लीयन के होनरेरी कैप्टन प्रेम सिंह राठौड़ ने हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर जिला कलक्टर एलएन मंत्री व जिला पुलिस अधीक्षक हरी झंडी दिखाई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि का माल्यार्पण व साफा से स्वागत किया गया। सैकड़ों की ट्रैक्टर रैली में भारत माता की जय और वंदे मातरम देश भक्ति नारे लगाये साथ ही देश भक्ति के गीतों से जहां जहां से रैली गुजरी वहां देशभक्ति का जज्बा व माहौल नजर आ रहा था । कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जिला परिषद सीईओ नन्दकिशोर राजौरा ने बताया कि ये रैली सर्किट हाउस से रवाना होकर, नया बस स्टैंड, कवाड सर्कल, मस्तान बाबा, जिला कलक्टर कार्यालय, अहिंसा सर्किल, हिन्दू सेवा मंडल, शिवाजी सर्किल, ज्योति बा फुले सर्किल से नया गांव तक रैली का समापन हुआ।

इस अवसर पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त हरफूल सिंह, जिला कलक्टर एलएन मंत्री, पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट, नगर परिषद सभापति रेखा राकेश भाटी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा, जिला परिषद सीईओ नन्दकिशोर राजौरा, उपखंड अधिकारी अशोक कुमार, तहसीलदार पाली, पंचायत समिति प्रधान मोहनी देवी, जिला परिवहन अधिकारी, सैनिक कल्याण अधिकारी, कर्नल राठौड़, सहित पुलिस बल के जवान ट्रैफिक पुलिस आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *