तेल अवीव। इजराइल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने रविवार को पुष्टि की है कि हाल ही में किए गए हवाई हमले में हमास के प्रवक्ता अबू उबैदा की मौत हो गई है। उबैदा को हमास की ‘प्रचार मशीन’ का मुख्य चेहरा माना जाता था। आईडीएफ के अनुसार यह अभियान शिन बेट की ऑपरेशन यूनिट और साउदर्न कमांड के समन्वय से संचालित हुआ। खुफिया एजेंसियों की पूर्व जानकारी के आधार पर उस ठिकाने की पहचान की गई, जहां अबू उबैदा छिपा हुआ था। पिछले एक दशक से उबैदा हमास के सैन्य विंग के प्रचार तंत्र का नेतृत्व कर रहा था। इस दौरान उसने संगठन की मीडिया रणनीतियों को दिशा दी और विभिन्न ब्रिगेड एवं बटालियनों में प्रवक्ता गतिविधियों का संचालन किया। बताया जाता है कि वह राजनीतिक और सैन्य विंग के बीच मीडिया तालमेल का भी मुख्य जिम्मेदार था। आईडीएफ का कहना है कि हमास का यह प्रोपेगेंडा विंग 07 अक्टूबर के हमले की भीषणता को फैलाने और बंधकों के वीडियो जारी करने के लिए जिम्मेदार था। इसके अलावा उबैदा के नेतृत्व में बनाए गए वीडियो अरब दुनिया में आतंकी गतिविधियों को भड़काने के उद्देश्य से प्रसारित किए जाते थे।

इजराइली हमले में हमास का प्रवक्ता अबू उबैदा ढेर, आईडीएफ ने की पुष्टि
ram