गीली लकड़ियों से भरे आधा दर्जन ट्रैक्टर ट्राली व एक पिक अप जब्त, सात आरोपी गिरफ्तार

ram

जमवारामगढ़। उपवन संरक्षक वन्यजीव जयपुर ओमप्रकाश शर्मा के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए वन विभाग ने वन माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए रविवार दिनांक 23 मार्च को अल सुबह गीली लकड़ियों से भरे 6 ट्रेक्टर ट्राली व एक पिक अप जब्त कर सात आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वन विभाग की कार्रवाई से वन माफिया में हड़कंप मच गया।सहायक वन संरक्षक शुभम गौयल ने बताया की वन विभाग को मुखबिर खास से वन माफिया द्वारा अवैध रूप से हरे पेड़ों को काटकर ले जाने की सूचना मील रही थी। वन विभाग ने जाब्ते के साथ रविवार दिनांक 23 मार्च को अल सुबह करीब 4.00 बजे कार्रवाई करते हुए जमवारामगढ़ थाना क्षेत्र के बादियावाला मोड ओर कांकरेल मोड पर दबिश देकर कार्रवाई करते हुए अरडू, देशी बबूल व टोटलिस की गीली लकड़ियों से भरे हुए 6 ट्रेक्टर ट्राली व एक पिक अप जब्त की। पुलिस ने पिक अप चालक सचिन मीणा पुत्र नानगराम मीणा निवासी सामरेड कला थाना रायसर व ट्रेक्टर चालक रामचंद्र पुत्र हनुमान सहाय मीणा निवासी टोडा मीणा थाना रायसर, अखिल मीणा पुत्र सीताराम मीणा निवासी गुनावता थाना आमेर,
रामप्रताप पुत्र घांसीराम मीणा निवासी सामरेड कला थाना रायसर, राकेश कुमार मीणा पुत्र मेदाराम मीणा निवासी नांगल कोठियां थाना आमेर, हरिनारायण पुत्र मक्खन लाल मीणा निवासी सामरेड कला व छोटेलाल मीणा निवासी नांगल कोठियां थाना आमेर को गिरफ्तार कर आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। एसीएफ गौयल ने बताया की वन माफिया के खिलाफ वन विभाग की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। कार्रवाई के दौरान क्षेत्रीय वन अधिकारी कुलदीप सिंह चौहान मय स्टाफ तैनात रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *