टोंक। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हज गाईडेंस सोसायटी के तत्वाधान में हज पर जाने वाले हाजियों का प्रशिक्षण एवं टीकाकरण कार्यक्रम रविवार को निजाम बीड़ी फैक्ट्री में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में टोंक शहर के मौलवी मौहम्मद सईद, मुफ्ती खिजर, मुफ्ती आदिल, मुफ्ती अतहर, मुफ्ती नफीस अहमद, हाफिज एवं कारी हजरात के साथ समाज सेवी लोगों ने भाग लिया । समारोह के प्रारम्भ में कारी मुदस्सिर मतीन द्वारा कुरान की तिलावत एवं जनाब हारिस वासिफी नाते शरीफ पेश की गई । हज कमेटी के सदर मोइनुद्दीन निजाम ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष टोंक जिले से जाने वाले एक सो ग्यारह हाजियों को हज संबंधी आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया, साथ ही हाजियों के स्वास्थ्य संबंधित मस्तिष्क ज्वर के टीके लगावाये गये तथा पल्स पालियो की खुराक पिलवाई गयी, वहीं 65 साल से अधिक उम्र के हज यात्रियों को इन्फलयून्जा के टीके भी लगवाये गये हे । उन्होंने बताया टीकाकरण कार्यक्रम में आरसीएचओ जागिड़, डॉ. वसीम अहमद, जावेद खॉन, ब्लॉक प्रोग्राम ऑफिसर, डॉ. मौहम्मद याहया, पीएचसी गहलोद, डॉ. मुजाहिद पीएचसी लवादर वैक्सीनेटर, मौहम्मद सिराज, लईक खान, नजर अहमद, निर्मल महावर, श्रीमति तसलीम बानो, एएनएम नर्सिंग श्रीमति सुमनलता पठानिया, एएनएम मुकेश कुमार, ईकबाल वार्ड ब्याव व श्रीमति कमलेश कुशवाहा स्टोर इन्चार्ज ने अपनी सेवाएं दी है। अध्यक्ष मोईनुद्दीन निजाम ने बताया कि सभी हाजियों को नियमानुसार सरकारी दिशा निर्देश के मुताबिक टीकाकरण एवं प्रशिक्षण दिया गया है। हज जाने वालों की फ्लाईट माह मई के मध्य में संभवतया 6 मई को जयपुर से मदीना के लिए रवाना होगी । हाजियों को अपनी फ्लाईट से 2 दिन पूर्व रिपोर्टिंग हज हाउस करबला जयपुर में देनी होगी, जहां हाजियों को उनके मूल पासपोर्ट वीजा एवं यात्रा टिकिट प्राप्त हो सकेगें । इस साल हज गाईडेन्स सोसायटी के लगभग 119 लोगों ने समय समय नि:शुल्क अपनी सेवायें प्रदान की है, जिनमें मुश्ताक अहमद खॉ, हबीब मियां मैनेजर, मौहम्मद असलम अंसारी, मतीन अंसारी, जावेद अख्तर आदि ने प्रमुख रूप से अपना सहयोग प्रदान किया है । कार्यक्रम में मंच का संचालन मुफ्ती नफीस अहमद द्वारा किया गया है। जयपुर हज कमेटी के जनाब शकील एवं शफी कुरैशी ने पूरे हज कार्यक्रम को प्रारम्भ से अंत तक विस्तार से हाजियों को समझाया। अंत में जनाब मौहम्मद मौलवी सईद ने देश में अमन शांति एवं तरक्की की दुआ मांगी तथा सभी हाजियों से भारत की समृद्धि के लिए दुआ करने की की गुजारिश करते हुए सभी हाजियों का अभिनन्दन किया गया । हज गाईडेन्स सोसायटी के अध्यक्ष मोईनुद्दीन निजाम ने बताया कि हज पर जाने वाले 111 यात्रियों में टोंक शहर से 58, मालपुरा तहसील से 35, गांव खिडक़ी से 02, लावा से 02, निवाई-दत्तवास से 04, देवली से 02, टोड़ारायसिंह से 2 एवं मेंदवास के 6 हज यात्री है । उन्होंने बताया कि इनमें 52 पुरूष एवं 59 महिलाऐं है, सबसे ज्यादा उम्र के 77 साला फकीर मौहम्मद धन्नातलाई टोंक है एवं सबसे ज्यादा उम्र की महिला मालपुरा से नूरजहां 74 साल है तथा सबसे कम उम्र का 18 साल का बच्चा फाईज अहमद टोंक एवं सबसे कम उम्र की बच्ची तययबा खानम 20 साल टोंक शहर से हज पर जा रहे है। मोइनुद्दीन निजाम ने अल्लाह से प्रार्थना की है कि वह हज पर जाने वाले सभी का हज कबूल फरमाए।

हज गाइडेंस कमेटी द्वारा हज यात्रियों का प्रशिक्षण एवं टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन
ram