सीकर। शेखपुरा स्थित सिंधी गुरुद्वारे मे गुरु नानक जयंती का पर्व बड़े उत्साह से मनाया गया कार्तिक महोत्सव की कथा का समापन किया गया गो सेविका ज्योति तनवानी ने बताया की सोमवार क़ो सुबह 12:15 बजे पाठ का भोग आरती की गयी एवं लंगर सभी भक्तों में वितरित किया गया इसके साथ ही श्रीचंद् थांदानी की तरफ से गुरुद्वारे के सेवादारियों को दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया इसी कार्यक्रम में सिंधी समाज के उपाध्यक्ष देवदास केसवानी रामदास थादानी गोपाल दास राजवानी नोतन मंगवानी भगत कन्हैयालाल मगनानी जया मगवानी कविता थादानी कोशि लखानी पुष्पा रिजवानी निर्मला पेसवानी विद्या मंगवानी श्री श्याम गौ रक्षा दल राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष ज्योति तनवानी पारी मगनानी सीता हरजानी नीलम सुनीता सेजवानी कोमल पिंकी कविता पूजा माया उपस्थित रहे।
गुरु नानक जयंती का पर्व धूमधाम से मनाया
ram