गुर्जर समाज ने मनाई सम्राट मिहिर भोज की जयंती

ram


टोंक। अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा व जिला गुर्जर समाज टोंक द्वारा गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज की जयंती के अवसर पर विशाल वाहन रैली शांतिपूर्ण निकालकर अंतरराष्ट्रीय गुर्जर दिवस मनाया गया। अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के जिलाध्यक्ष भगवान चाड़ मोरभाटियान ने आये हुये सभी अतिथियों व समाज के पंच पटेलों एवं युवा साथियों का धन्यवाद व आभार प्रकट कर शोभायात्रा समापन किया। इस अवसर पर टोंक प्रधान प्रतिनिधि हंसराज फागणा, पूर्व प्रधान जगदीश जगदीश महुआ, प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश हरसल, जिला परिषद सदस्य हंसराज गुंजल, सम्पत, महुआ, रामनरेश गोहरपुरा, देव सेना जिलाध्यक्ष शिवा दादिया, नेहनू पटेल, मोहन उस्ताद, हरिभजन गुर्जर, एड. दिनेश गुर्जर, कंवरपाल गुर्जर, श्योजीराम, शिवराज कुकड़, लक्ष्मीनारायण, गणेश डोई, देवराज खाटरा, कुलदीप महुआ, मायाराम बाड़ा, राजेश गोर्डिया, सरपंच मुकेश घांस, गुलाबचंद बारवाल, कमलेश गुर्जर केरली, धारासिंह फागणा, विनोद खींची, विनोद, अनिल खटाणा अध्यक्ष बरवास, नाथड़ी सरपंच कपिला गुर्जर, ओपी सिसोला, पार्षद राहुल गुर्जर, विनीत, अनुज बगड़ी, विनोद बोकण, रामलाल संडीला, मेघराज खटाणा, प्रदीप गुर्जर, अजय डोई, सुरेन्द्र बड़ा, भैरू काबरा, कालू काबरा, सीताराम गुर्जर आदि गणमान्य समाज बंधु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *