गुजरात प्रशिक्षण शिविर मोदी एवं शाह का राजनीतिक षड्यंत्र : डोटासरा

ram

अजमेर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि गुजरात में भारतीय जनता पार्टी के विधायकों का प्रशिक्षण शिविर मोदी एवं शाह का राजनीतिक षड्यंत्र है। प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा आज जयपुर से मेड़ता जाते समय जयपुर रोड पर पत्रकारों से औपचारिक बातचीत कर रहे थे । डोटासरा ने तंज कसते हुए कि गुजरात में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में राजस्थान की पर्ची बदल सकती है और हो सकता है कि भजनलाल शर्मा बाय कार वापस लौटे !
गुजरात में क्या प्रशिक्षण मिलेगा यह सभी को पता है। बाटों, बटोगे तो कटोगे, हिंदू मुस्लिम, नफरत फैलाओ, साजिश रचो, ED इंकंमटैक्स का उपयोग करो हिटलर शाही जैसा प्रशिक्षण मिलेगा डेमोक्रेसी नाम की कोई चीज नहीं है। क्या प्रशिक्षण लेने के लिए राजस्थान के लोगों को जाना चाहिए?

उन्होंने कहा- मुख्यमंत्री की जो भाव भाषा अमर्यादित थी मैं उसकी निंदा करता हूं। वह पहली बार के विधायक है। अशोक गहलोत पांच बार के सांसद, छह बार के विधायक और तीन बार के मुख्यमंत्री है। जवाब उन्हें यह देना चाहिए था कि गुजरात में प्रशिक्षण लेने गए राजस्थान में क्यों प्रशिक्षण नहीं लिया। जब हमारी सरकार गिर रही थी उस वक्त सरकार को बचाने के लिए प्रदेश के लोगों की भावनाओं को देखते हुए अपने आप को होटल में रोक। उसकी तुलना इससे कर रहे हैं क्या? क्या वहां सरकार गिर रही है या पर्ची बदल रही है? किस लिए गए कई मुख्यमंत्री बाय कर वापस नहीं आ जाए, वहां कुछ भी हो सकता है प्रशिक्षण का नाम है, मोदी और अमित शाह क्या फीडबैक लेकर निर्णय लेकर वापस भेज दें।

सरकार आतंकवाद पर बदला ले

डोटासरा ने कहा- भाजपा देश में असफल है। दूसरों पर सवाल उठाती है, अगर उन पर कोई सवाल उठता है तो वह कहते हैं कि देखो देश संकट में है और देश में आतंकवादियों का हमला हुआ है। इसे रोका जाना चाहिए था कहां सफलता हुई और आगे से आतंकवादी हमारे सर जमीन पर नही घुसे पनाह देने वालों का सत्यानाश हो इस दिशा में काम करना चाहिए। पूरा देश आपके साथ में है पॉलिटिकल पार्टियों भी साथ में है। आप इसका बदला लीजिए। बस नौटंकी करके तानाशाही कुशासन चला रहे हैं यह ठीक नहीं है। गुजरात में सिर्फ नफरत फैलाओ, हिंदू मुस्लिम और बातों के तो काटोगे का प्रशिक्षण मिलेगा ।

डोटासरा ने कहा- मॉकड्रिल निश्चित रूप से होनी चाहिए। नागरिक सुरक्षा हमारा पहला कर्तव्य होना चाहिए। हर तरीके से सरकार को मुस्तैद रहना चाहिए। लेकिन दुर्भाग्य है कि इस प्रदेश के अंदर सरकार नाम की डेढ़ साल से कोई चीज नहीं है। राजस्थान के विधायक गुजरात में जाकर प्रशिक्षण ले रहे हैं।

डोटासरा के अजमेर पहुंचने पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल महेंद्र सिंह रलावता सुनील लारा रश्मि हिंगोरानी शहर महासचिव शिवकुमार बंसल महेश चौहान श्याम प्रजापति नरेश सत्यवाना फकरे मोईन कैलाश कोमल अंकुर त्यागी शक्ति सिंह रलावता नीरज यादव कुशाल कोमल हमीद चीता कैलाश कोमल मनीष चौरसिया सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *