गारंटी वाली गाड़ी पहुंची आठ ग्राम पंचायत में, भारत सरकार की योजनाओं के बारे में आमजन को जानकारी देकर किया जागरूक

ram

 

धौलपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चलाई जा रही ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ की गारंटी वाली गाड़ी ने सोमवार को धौलपुर ब्लॉक की खेडा और पुरानी छावनी, बाड़ी ब्लॉक की सहेड़ी और उमरेह, बसेड़ी ब्लॉक की एकटा और महु गुलावली , सैंपऊ ब्लॉक की ग्राम बसईं नवाब और मालौनी पंवार में पहुंचकर भारत सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के प्रति जन जागरूकता की और वंचित पात्रों को योजनाओं से जोड़ने के लिए जागरूक किया। शिविरों में स्कूली छात्राओं ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की वैन के पहुँचने पर स्वास्तिक बनाकर एवं स्वागत गान गाकर वैन का स्वागत किया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविरों में कॉमन सर्विस सेंटर पर बैंकिंग सेवाओं, गैस बुकिंग, ई श्रम, पीएमजी दिशा, हर घर जल, नैनो यूरिया आदि के लिये काऊंटर लगाये गये। इन काउंटरों पर नागरिकों को विभिन्न योजनाओं के तहत हाथों-हाथ लाभ प्रदान किया जा रहा है। शिविरों में रासायनिक खेती के दुष्प्रभाव एवं जैविक खेती के लाभों के बारे में जागरूक करने हेतु नाटक की प्रस्तुति दी गई। रोचक नाटक प्रस्तुतियों ने सभी का ध्यान आकर्षित कर लिया।

शिविरों में ड्रॉन से नैनो यूरिया के छिड़काव का प्रदर्शन

शिविरों के दौरान ड्रॉन से नैनो यूरिया के छिड़काव का प्रदर्शन किया गया। किसानों को नैनो यूरिया की बोतलें दी गईं। नैनो यूरिया पारंपरिक यूरिया रसायन से किफायती एवं अधिक प्रभावी और सस्टेनेबल है। इस अवसर पर किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड भी वितरित किये गये।

जिला कलक्टर ने किया पुरानी छावनी और मालौनी पंवार ग्राम पंचायत के शिविर का निरीक्षण

जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने ग्राम पंचायत पुरानी छावनी एवं मालौनी पंवार में लगे शिविरों का निरीक्षण किया और शिविरों में भाग लेकर आमजन को संबोधित किया व केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया। इस दौरान जिला कलेक्टर ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि सभी पात्र व्यक्ति शिविरों में आयुष्मान भारत योजना में पंजीकरण अवश्य करायें। आयुष्मान भारत योजना में पंजीकरण हेतु आधार कार्ड से लिंक मोबाइल साथ में लेकर आने हेतु कहा ताकि हाथों-हाथ शिविर में पंजीकरण कराया जा सके। उन्होंने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, नैनो फर्टिलाइजर योजना, अटल पेंशन योजना, जीवन ज्योति योजना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देकर अधिकतम लाभ उठाने के लिए आमजन को प्रेरित किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि संकल्प यात्रा का उद्देश्य भारत सरकार की योजनाओं के बारे में जनता के बीच जागरूकता बढ़ाना और अधिक से अधिक लोगों, विशेषकर वंचित वर्गों के लोगों को इन कार्यक्रमों के दायरे में लाना है। उन्होंने कहा कि सभी वंचित पात्र योजनाओं के बारे में जागरूक होकर भागीदार बनें।

पीएम उज्जवला योजना के तहत सौंपे मुफ्त कनेक्शन डायरी एवं सांकेतिक सिलेंडर

शिविर के दौरान जिला कलेक्टर ने मल्हैला गाँव की रहने वाली ममता को पीएम उज्जवला योजना के तहत मुफ्त कनेक्शन डायरी एवं सांकेतिक सिलेंडर के कटआउट सौंपे। उन्होंने सभी महिलाओं से जिनके घर में गैस कनेक्शन नहीं है, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में पंजीकरण कराये जाने हेतु अपील की।

मेरी कहानी मेरी जुबानी के जरिये लाभार्थियों ने किये अपना अनुभव साझा

डिजिपे सखी के तौर पर काम करने वाली अनीता यादव ने बताया कि वे घर-घर जा कर बुजुर्गों की पेंशन, नरेगा मजदूरों की मजदूरी एवं जरूरतमंद को अंगूठा लगाकर आधार कार्ड से पैसे निकाल कर देती है। वे हर महीने 150-200 व्यक्तियों के पैसे निकालती हैं जिससे इनको 1500-2000 रुपए कमिशन प्राप्त होता है। वहीं छावनी ग्राम पंचायत की रहने वाली रुबीना ने बताया कि उन्हें अपनी बेटी के जन्म पर प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के तहत 6,000 रुपए प्राप्त हुए। इस राशि को उन्होंने प्रसव के बाद पौष्टिक खाद्य सामग्री खरीदने के लिये खर्च किया जिससे उन्हें प्रसव पश्चात दुर्बलता जैसी पोषण समस्याओं से नहीं जूझना पड़ा। उन्होंने सभी महिलाओं से योजना के तहत लाभ लेने की गुजारिश की।

लापरवाही बरतने पर ग्राम विकास अधिकारी निलंबित

उपखंड सैंपऊ के मलौनी पंवार में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर के दौरान कृषि विभाग तथा विद्युत विभाग का कोई भी कार्मिक मौजूद नहीं था जिस पर जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने नाराजगी जाहिर करते हुए सम्बन्धित कार्मिको के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही उपखंड धौलपुर के ग्राम सरानी में रविवार को आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में पर्याप्त व्यवस्थाएं नही करने पर सम्बंधित ग्राम विकास अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

यहां पहुंचेगी प्रचार वैन, लगेंगे शिविर

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सुदर्शन सिंह तौमर ने बताया कि 19 दिसंबर को धौलपुर ब्लॉक के नकटपुरा और बसईं सामंता, सैंपऊ ब्लॉक के गढ़ी चटोला एवं चौरा खेड़ा, बसेड़ी ब्लॉक के रतनपुर और ममोधन, बाड़ी ब्लॉक के रुधेरा और बरपुरा ग्राम पंचायत में
प्रचार वाहन पहुंचेगा और जागरूकता गतिविधियां होंगी तथा शिविर लगेंगे।

जिला कलक्टर ने दिखाई संवेदनशीलता

जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने दुर्घटना में घायल दंपति को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर संवेदनशीलता दिखाई। दरअसल हुआ यूं कि जिला कलक्टर उपखंड सैंपऊ के मलौनी पंवार में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में भाग लेने जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में एक दंपति जिनके साथ छोटा बच्चा भी था दुर्घटना ग्रस्त होकर घायल अवस्था में सड़क पर पड़े हुए थे। जिला कलक्टर ने जब घायल अवस्था में उनको देखा तो तत्काल अपनी गाड़ी रुकवाई। जिला कलक्टर गाड़ी से उतर कर उनके पास पहुंचे तथा उनकी कुशल क्षेम पूछी। इस दौरान उन्होंने फौरी तौर पर उपखंड अधिकारी सैंपऊ के वाहन से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसई नवाब इलाज के लिए भिजवाया तथा दूरभाष पर चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को घायलों का समुचित उपचार करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *