जीएसटी सुधारों को जनता ने बेहतर तरीके से अपनाया : सीतारमण

ram

नई दिल्‍ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि जीएसटी सुधारों को देश की जनता ने सकारात्मक रूप से स्वीकार किया है। जीएसटी 2.0 की शुरुआत नवरात्रि के पहले दिन की गई थी। लोगों ने इसे बेहद अच्छे तरीके से अपनाया है। नई वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) 2.0 दरें लागू होने के करीब एक महीने बाद वित्‍त मंत्री सीतारमण, वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और आईटी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने धनतेरस पर यहां एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। सीतारमण ने बताया कि इन कटौतियों से भारतीयों को कैसे लाभ हुआ है। जीएसटी 2.0 लागू होने के बाद उन्‍होंने कहा कि सरकार जिन 54 दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर कड़ी नज़र रख रही है, उनमें से प्रत्येक में जीएसटी सुधारों के कारण कर लाभ अंतिम उपभोक्ता तक पहुंचाया गया है। जीएसटी दर में कटौती और इसके लाभों पर वित्त मंत्री ने कहा, “ऑटोमोबाइल क्षेत्र जीएसटी दर में कटौती के बारे में मुखर रहा है जिससे बिक्री में वृद्धि हुई है। तीन पहिया वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 5.5 प्रतिशत बढ़कर 84077 इकाई हो गई। उन्होंने सुधारों के सकारात्मक प्रभाव पर भी प्रकाश डाला और सभी क्षेत्रों में वाहनों की मज़बूत बिक्री का ज़िक्र किया। सीतारमण ने कहा कि तिपहिया वाहनों की बिक्री साल-दर-साल 5.5 फीसदी बढ़ी, जबकि दोपहिया वाहनों की बिक्री 21.6 लाख इकाई तक पहुंच गई। उन्होंने बताया कि सितंबर में अकेले यात्री वाहनों की बिक्री 3.72 लाख रही, जो महीने के आखिरी नौ दिनों में हुई खरीदारी की वजह से हुई। उन्होंने कहा कि कर में कटौती केवल त्योहारी सीजन के लिए ही नहीं की गई है। इन कटौतियों का मतलब है कि अधिक संग्रह होगा, जिससे कुछ वापस देने के लिए बेहतर राजकोषीय गुंजाइश होगी। त्योहारी सीजन के बाद भी मांग बनी रहेगी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि जीएसटी में कटौती के कारण खपत में साल दर साल 10 फीसदी से अधिक की वृद्धि होने की संभावना है, अतिरिक्त 20 लाख करोड़ रुपये की खपत होगी। पिछले वर्ष हमारा जीडीपी 335 लाख करोड़ रुपये रहा। इसमें से 202 लाख करोड़ रुपये उपभोग और 98 लाख करोड़ रुपये निवेश का हिस्सा था। जीएसटी सुधारों के चलते इस वर्ष खपत में 10 फीसदी से अधिक वृद्धि की संभावना है, यानी लगभग 20 लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्त खपत हो सकती है।

वैष्णव ने कहा कि इस नवरात्रि में इलेक्ट्रॉनिक्स की रिकॉर्ड सेल हुई है, पिछले नवरात्रि के मुकाबले में 20-25 फीसदी सेल्स हुई है। बहुत सारी ऐसे वर्ग हैं जैसे 85 इंच टीवी सेल आउट हो गया। बहुत सारे परिवारों ने अपने पुराने टीवी को नए टीवीमें अपग्रेड किया और युवाओं ने पुराने मोइबल को नए फोन से अपग्रेड किया…जीएसटी में सुधार होने से खाने की कीमत कम हो रही है। उन्‍होंने कहा कि इस साल भारत ने अमेरिका को स्मार्टफोन निर्यात करने में अपने पड़ोसी देश को पीछे छोड़ दिया है। यह हमारे देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। कुछ बड़ी कंपनियों का लगभग 20 फीसदी उत्पादन अब भारत में हो रहा है। वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि अप्रत्यक्ष कर 140 करोड़ भारतीयों को सीधे तौर पर प्रभावित करता है। उपभोक्‍ताओं को अब जीएसटी कटौती के माध्यम से 2.5 लाख करोड़ रुपये का लाभ दिया गया है। कर कटौती के कारण गुणक प्रभाव ने पहले ही अर्थव्यवस्था को बढ़ावा दिया है। उन्होंने कहा कि मारुती सुजुकी की 1.65 लाख गाड़ियां नवरात्रि के 8 दिनों में बिकी हैं। नवरात्रि के दिनों में महिंद्रा की बिक्री 60 फीसदी तक बढ़ी है। उन्‍होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि नवरात्रि के बाद से देश में जो वातावरण पैदा हुआ है, वह हर घर तक पहुंचा है। आज देश में स्वदेशी की भावना पैदा हुई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत में एक समावेशी विकास देखने को मिला है। वैश्विक चुनौतियों के बावजूद भारत तेज गति से आगे बढ़ रहा है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने भी भारत की विकास दर का अनुमान बढ़ाकर 6.6 फीसदी किया है। पहली तिमाही हमने 7.8 फीसदी की ऐतिहासिक वृद्धि दर्ज की। देश में जीएसटी 2.0, 22 सितंबर, 2025 से लागू हुआ है, जिसे जीएसटी बचत उत्सव के नाम से जाना जा रहा है। इसके लागू होने के कुछ हफ्तों बाद वित्त मंत्री सीतारमण, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने धनतेरस के शुभ अवसर पर यहां एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में इसकी उपल्बिधयों की जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *