जिला स्तरीय जनसुनवाई में किया आमजन की परिवेदनाओं का निस्तारण

ram

बूंदी। आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन हुआ। जिला कलक्‍टर अक्षय गोदारा ने आमजन की समस्याएं सुनी और मौके पर ही कई प्रकरणों का निस्तारण कर राहत प्रदान की। साथ ही अन्य प्रकरणों के संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रकरणों का तुरंत समाधान कर राहत देने के निर्देश दिए।
जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि आमजन की वाजिब समस्या का अधिकारीगण तुरंत समाधान करें। निस्तारण में किसी तरह की ढ़िलाई नहीं करें। जनसुनवाई में 78 से अधिक प्रकरण प्राप्त हुए, जिनके निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिला स्तरीय जन सुनवाई के आयोजन से पहले जिला परिषद, नगर परिषद से संबंधित प्रकरणों का रिव्यू कर लिया जाए।
जिला कलेक्टर ने ग्राम बीचडी में सड़क समस्या समाधान के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को ग्रेवल सड़क बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने लाखेरी के एक प्रकरण में उपखंड अधिकारी को निर्देश दिए कि राजस्‍व रिकार्ड में नाम शुद्धिकरण कराया जाए। नायब तहसीलदार करवर को निर्देश दिए कि चारागाह भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को नियमानुसार हटाने की कार्यवाही की जाए। विकास अधिकारी नैनवा को निर्देश दिए कि चारागाह भूमि पर विकास कार्य की योजना बनाई जाए। न्‍यू कॉलोनी में सीवरेज की क्षतिग्रस्त लाइन की समस्या को समाधान किया जाए।
जनसुनवाई में जिला कलेक्टर ने अजेता गांव में व्यक्तिगत लाभ की योजना से वंचित को इसका लाभ दिलाया जाए। श्मशान और कब्रिस्तान के लिए भूमि आवंटन हेतु सिवायचक भूमि के प्रस्ताव ही भिजवाए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि दुगारी व मोडसा गांव में सड़क पर ग्रेवल कराई जाए। नयागांव में सीमाज्ञान करवाने के लिए तहसीलदार को निर्देश दिए। तहसीलदार नैनवा को निर्देश दिए कि गुढादेवजी गांव में आबादी क्षेत्र में मृत मवेशी नहीं डाले जाएं। करवाला पंचायत में श्मशान के रास्‍ते से अतिक्रमण हटाया जाए। मोडसा गांव में सड़क पर जल जमाव की समस्या का समाधान किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि पालनहार योजना से संबंधित समस्या का समाधान किया जाए। उन्होंने बूंदी शहर के बालचंद पाड़ा क्षेत्र में पानी की समस्या का मौके पर जाकर समाधान करवाएं। साथ ही इसी स्थान पर कम वोल्टेज की समस्या का भी समाधान किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सीएडी विभाग द्वारा नहरों की साफ सफाई करवाई जाए।
जनसुनवाई के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना, पट्टा जारी करवाने, अतिक्रमण हटाने, किसान सम्मान निधि की राशि का भुगतान करवाने, विद्युत कनेक्शन, सीमा ज्ञान, राशि स्वीकृत करवाने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राजस्व रिकॉर्ड में नाम शुद्धिकरण, खेत में जाने का रास्ता दिलवाने, नालियों की साफ सफाई, नरेगा भुगतान, खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ दिलाने संबंधी समस्याएं आमजन ने जिला कलेक्टर को बताई।
जनसुनवाई में जिला प्रमुख चन्द्रावती कंवर, अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर , मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसवीर मीणा, मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओ.पी. सामर, एसई जेवीवीएनएल के के शुक्ला, डीएफओ वीरेन्द्र कृष्णियां, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता इन्‍द्रजीत मीणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं परिवादी मौजूद रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *