रिपोर्ट्स के मुताबिक, चंडीगढ़ में हैंड ग्रेनेड अटैक मामले में पंजाब के रिटायर्ड एसपी निशाने पर हैं। घटना 11 सितंबर को सेक्टर 10 में हुई थी। पूर्व एसपी आतंकवाद से जुड़े कई मामलों की जांच कर चुके हैं। एजेंसियों को शक है कि इस हमले के पीछे अमेरिका और पाकिस्तान में बैठे खालिस्तानी आतंकियों का हाथ है। साल 2023 में पूर्व एसपी पर हमले की साजिश रची गई थी और उनके घर की रेकी भी की गई थी। हालांकि, उनकी साजिश नाकाम हो गई।
एफआईआर की कॉपी के मुताबिक, इसमें साफ तौर पर लिखा है कि अमेरिका में रहने वाले हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पचिया ने पूर्व एसपी की हत्या की साजिश रची थी। साल 2023 में इस खुलासे के बाद पूर्व एसपी चंडीगढ़ स्थित घर छोड़कर चले गए। पंजाब को दहलाने की साजिश रच रहे खालिस्तानी आतंकी
सूत्रों के अनुसार, हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान में रहने वाले गैंगस्टर और खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा और अमेरिका में रहने वाले खालिस्तानी आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पचूइया ने हाथ मिला लिया है और दोनों आईएसआई के इशारे पर पंजाब को दहलाने और अस्थिर करने की साजिश रच रहे हैं।