बीकानेर। विश्वभर में हार्टफुलनेस द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रम, उनके विजन को पूज्य दाजी द्वारा किए जाने वाले विभिन्न कार्यों में योगदान देने के उद्देश्य से ग्रीन कान्हा रन 19 नवम्बर को बीकानेर में आयोजित होगी। हार्टफुलनेस सेंटर बीकानेर टीम के ऑर्गेनाइजर अभिमन्यु और रुबल ने बताया कि इस रन में दो कैटेगरी दो किलोमीटर और पांच किलोमीटर की होगी। दो किलोमीटर की रन में प्रथम, द्वितीय और तृतीय को ट्रॉफी, मैडल और सर्टिफिकेट मिलेगा जबकि पांच किलोमीटर की रन में ट्रॉफी, मैडल के साथ-साथ 3100 रुपए, द्वितीय को ट्रॉफी, मैडल और 2100 रुपए वहीं तृतीय को ट्रॉफी के साथ 1100 रुपए दिए जाएंगे। तीनों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा। इस रन में भाग लेने के लिए https://www.greenkanharun.com वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है और 7062050000 पर कॉपी शेयर करने के बाद 19 नवम्बर का समय और जगह बतायी जाएगी। रजिस्ट्रेशन के लिए 99 रुपए शुल्क रखा गया है और अंतिम तिथि 10 नवम्बर है। यह राशि भी ईप्रमाण पत्र के रूप में मांगा जा रहा है पर वास्तविकता में इस राशि से पौधारोपण किया जाएगा। दूसरे विकल्प मैडल और टीशर्ट के लिए भी उपलब्ध है। जिस प्रकार बूंद-बूंद से घड़ा भरता है ठीक वैसे ही हमारा यह छोटा सा योगदान इस धरती को हरा-भरा बनाने की दिशा में एक छोटी सी स्वयं की पहल होगी। रन ऑर्गेनाइजर ने आह्वान किया कि हम सभी स्वयं को इस ग्रीन कान्हा रन के लिए रजिस्टर करें और दाजी के इस कार्य में स्वयं का भी योगदान दें।
ग्रीन कान्हा रन आगामी 19 नवम्बर को बीकानेर में, छोटे से योगदान से धरती को हरा-भरा बनाने की दिशा में स्वयं की पहल
ram