गर निगम ग्रेटर की बड़ी कार्रवाई, सांगानेर क्षेत्र में अस्थाई अतिक्रमण हटाकर जब्त किया 4 केन्टर सामान

ram

जयपुर। नगर निगम ग्रेटर द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार जारी है। शुक्रवार को आयुक्त रूकमणि रियाड़ के निर्देश पर उपायुक्त सतर्कता अजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में निगम की सतर्कता शाखा ने साँगानेर बाजार, मालपुरा गेट, ईदगाह साँगानेर, साँगानेर जोन के बाहर, गायत्री नगर ए महारानी फार्म एवं सेक्टर 08 क्षेत्रों में बड़ी कार्रवाई करते हुए अस्थाई अतिक्रमण हटवाया। सतर्कता टीम द्वारा कार्रवाई के दौरान चार केन्टर सामान जब्त कर निगम के गोदाम भिजवाया गया। मौके पर व्यापारियों और दुकानदारों को समझाइश भी दी गई कि वे भविष्य में किसी प्रकार का अस्थाई अतिक्रमण न करें, अन्यथा भारी जुर्माना अथवा अन्य सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उपायुक्त सतर्कता अजय कुमार शर्मा ने बताया कि नगर निगम ग्रेटर के क्षेत्राधिकार में अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है, ताकि आमजन को सार्वजनिक स्थानों पर निर्बाध आवागमन मिल सके। नगर निगम ग्रेटर प्रशासन ने चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में अतिक्रमण पाया गया तो दोषियों पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी। निगम का प्रयास है कि बाजार व सार्वजनिक स्थलों को अतिक्रमण मुक्त बनाया जाए जिससे यातायात व्यवस्था सुचारू रहे और नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *