जयपुर। नगर निगम ग्रेटर आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने मंगलवार को समीक्षा बैठक कर डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, ऑनलाइन सर्विसेज़, मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त प्रकरण, संपर्क पोर्टल सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में अतिरिक्त आयुक्त सीमा कुमार सहित जोन एवं मुख्यालय उपायुक्त सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे। आयुक्त ने डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाये। आयुक्त ने जोनवार शत-प्रतिशत कवरेज न होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यदि डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण का कवरेज नहीं हो रहा है और हर घर से कचरा नहीं उठ रहा है तो उसकी कटौती बिल में से की जानी चाहिए। इसके साथ ही गाड़ियों के साथ हेल्पर हो और उन हेल्पर द्वारा ही कचरा हूपर में डाला जाए, यह भी सुनिश्चित हो। फील्ड में जाकर व्प्ब् भी रेंडमली चैक करें। आयुक्त ने कहा कि गीले व सूखे कचरे का पृथक्कीकरण के लिए आमजन को भी समझाइश करनी होगी जिससे आमजन गीले व सूखे कचरे को अलग-अलग करके ही हूपर्स में डालें। गीला कचरा हरे रंग के डस्टबिन में तथा सूखा कचरा नीले रंग के डस्टबिन में डालें। आमजन इस प्रकार से कर सकते हैं गीले व सूखे कचरे को अलग-अलगः गीला कचरा सब्जी/फल के छिलके, बचा हुआ भोजन, अंडे के छिलके, टिशू पेपर, पत्ते की प्लेट, पूजा के फल-फूल, घास, पत्ते, चाय बैग, कॉफ़ी पावडर। सूखा कचरा प्लास्टिक, कागज, दूध/दही के पैकेट, अखबार, स्टेशनरी, गत्ते के टुकड़े, बिना टूटा ग्लास, जार/बोतलें, नारियल के छिलके इत्यादि। आयुक्त ने नाला सफाई का भी फीडबैक लिया तथा अधिकारियों को फील्ड में जाकर नाला सफाई कार्य की निरंतर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
नगर निगम ग्रेटर आयुक्त ने ली समीक्षा बैठक
ram


