सीकर, (मुहम्मद सादिक)। फुले ब्रिगेड जिला अध्यक्ष सुनील कुमार घोराणा ने बताया की आज सीकर में बांदीकुई विधायक भागचंद में टाकड़ा पधारें।विधायक बाबा श्याम के लखी मेले में बांदीकुई विधानसभा ट्रस्ट द्वारा आयोजित भंडारे में व्यवस्थाएं देखने एवम बाबा श्याम के दर्शन के लिए पधारें है।लक्ष्मण गढ़ में समाज के निर्माणाधीन छात्रावास भवन परिसर का अवलोकन केरेंगे एवम समाज बंधुओ द्वारा उनका सार्वजनिक अभिनंदन किया जायेगा। शहर अध्यक्ष गगन कटारिया ने बताया की लक्ष्मगढ़ जाते समय रास्ते पर बीकानेर बाईपास पर होटल वासु में परदेश अध्यक्ष जयप्रकाश सैनी एवम राधाकिशनपुरा सरपंच रामलाल सैनी के नेतृत्व में फुले ब्रिगेड कार्यकर्ताओं ने उनका माला साफा पहनाकर एवम गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया एवम चाय पर चर्चा भी की। शहर सयोजक हेमंत सांखला ने बताया की इस अवसर पर सदस्यों ने उनसे महात्मा ज्योतिबा फूले बोर्ड में अति शीघ्र नियुक्तियां करवाने ,बोर्ड को अनुदान पास करवाने एवम सैनी समाज आरक्षण आंदोलन में दर्ज मुकदमे वापस करवाने की मांग भी की। उन्होंने सरकार से वार्ता करवाने का निमंत्रण दिया है। इस अवसर पर राधाकिशनपुरा सरपंच रामलाल सैनी,जिला अध्यक्ष सुनील घोराणा,पार्षद शंकर लाल सांखला,जिला संगठन मंत्री सुशील रेटा,सैनी समाज संस्था संरक्षक भंवरलाल गार्ड,जिला परभारी रमेश पंवार,कोषाध्यक्ष विनोद नटखट,तहसील अध्यक्ष श्रवण तंवर चैनपुरा,शहर अध्यक्ष गगन कटारिया,जिला महासचिव मोतीराम कारोडिया,होटल वासु के सुरेश बागड़ी,पूर्व पार्षद मनोहरलाल सैनी,यूथ विंग शहर परभारी गौरव सैनी,नरेश तंवर,रतनलाल सैनी,सहित अनेकों सदस्य उपस्थित रहे।
विधायक राजेंद्र टंकड़ा का सीकर पधारने पर भव्य स्वागत
ram