अर्चन-वंदन के साथ कोटा महोत्सव की भव्य शुरूआत

ram

कोटा। हाड़ौती के अनूठे सांस्कृतिक पर्व कोटा महोत्सव का उल्लास के वातावरण में सोमवार को शुभारंभ हुआ। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने खड़े गणेश जी मंदिर में प्रथम पूज्य भगवान गणेश की पूजा अर्चना के बाद कोटा महोत्सव का शुभारंभ किया। गणपति वंदना और कथक नृत्य की मनोरम प्रस्तुतियों के बीच तीन दिवसीय कोटा महोत्सव आरंभ हो गया।
यहां आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह हम सभी के लिए ऐतिहासिक क्षण है जब हम इस कोटा की समृद्ध विरासत, परंपराओं और संस्कृति का उत्सव मनाने जा रहे हैं। हमारा कोटा, जहां हर कोने में ऊर्जा, उत्साह और नई संभावनाओं की लहर है, अब अपनी विशिष्ट पहचान को और सुदृढ़ करने की ओर अग्रसर है। यह आयोजन न केवल कोटा के प्रत्येक नागरिक को अपने गौरवशाली अतीत से जोड़ने का एक सुनहरा अवसर देगा, बल्कि इसकी विकास यात्रा और वैश्विक पहचान को भी रेखांकित करेगा।
बिरला ने कहा, मुझे विश्वास है कि यह कोटा महोत्सव हमारी परंपराओं के संरक्षण और उनकी आधुनिक संदर्भों में प्रस्तुति का प्रतीक भी बनेगा। मैं आशा करता हूँ कि आने वाले सालों में यह महोत्सव न केवल राजस्थान बल्कि पूरे देश की शान बनेगा। कोटा, जिसने शिक्षा के क्षेत्र में खुद को स्थापित किया है, अब संस्कृति और पर्यटन के क्षेत्र में भी अपना परचम लहराएगा।
2025 होगा संकल्प की सिद्धि का वर्ष
लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कहा कि वर्ष 2025 कोटा के लिए विकास और प्रगति का नया अध्याय लेकर आएगा। यह नववर्ष हमारे संकल्पों को साकार करने का वर्ष होगा और कोटा-बूंदी सहित पूरे हाड़ौती क्षेत्र के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोलेगा। उन्होंने आयोजन से जुड़े समस्त संस्थाओं को धन्यवाद देते हुए हाड़ौती वासियों से आग्रह किया कि वे इस महोत्सव में उत्साहपूर्वक सहभागी बनें।
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, कबीर आश्रम के संत,जिला कलेक्टर डॉ रविंद्र गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक डॉ अमृत दुहन सहित गणमान्य जन राकेश जैन,आयोजन समिति पदाधिकारी अशोक माहेश्वरी, क्रांति जैन, नितिन विजय, डॉ साकेत गोयल सहित आयोजन से जुड़ी विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी जिला स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।
बाल नृत्यांगनाओं ने की गणपति स्तुति
समारोह में त्रिनेत्र कथक संस्थान की निदेशक अंतर्राष्ट्रीय कलाकार गरिमा भार्गव के निर्देशन में बाल नृत्यांगनाओं ने गणपति स्तुति प्रस्तुत की। गणपति की आराधना के स्वरों में डुबे माहौल में सभी अभिभूत हुए। लोकसभा अध्यक्ष ने कलाकार गरिमा भार्गव एवं दल का अभिनंदन किया। समारोह का मंच संचालन पुरूषोत्तम शर्मा एवं लक्ष्मी देवी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *