विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट का भव्य शुभारंभ

ram

चित्तौड़गढ़। महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चित्तौड़गढ़, में शुक्रवार को विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. हमेंद्र नाथ व्यास ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य गौतम कुमार कुकड़ा उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो के. एस. कंग, प्रो लादु लाल शर्मा और प्रो आशुतोष व्यास प्राचार्य राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय निम्बाहेड़ा ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। कार्यक्रम के अंतर्गत “वन नेशन, वन इलेक्शन” विषय पर युवाओं ने प्रभावशाली तीन मिनट के अभिभाषण प्रस्तुत किए। युवाओं ने अपने विचारों के माध्यम से चुनावी प्रक्रिया में सुधार, लोकतंत्र की मजबूती और एक राष्ट्र-एक चुनाव के संभावित लाभों पर अपने दृष्टिकोण साझा किए। स्थानीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हेमेन्द्र नाथ व्यास ने बताया कि भारत सरकार, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित ‘विकसित भारत युवा संसद 2025 राष्ट्रीय महत्व के विषयों पर विमर्श में शामिल होने और विकसित भारत@2047 के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए युवाऔ के लिए एक राष्ट्रीय मंच प्रदान किया जा रहा है।

माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दृष्टिकोण से प्रेरित यह कार्यक्रम मेरा युवा भारत पोर्टल के माध्यम से कार्यान्वित किया गया जा रहा है। इसमें पंजीकरण हेतु युवाओं को “विकसित भारत से आप क्या समझते है” विषय पर एक मिनट का विडियो बनाकर मेरा युवा भारत पोर्टल पर विकसित भारत युवा संसद के इवेंट पेज पर अपलोड करना था। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के प्रो. राजकुमार लड्डा, प्रो सुमन डाड, प्रो अखिलेश चाष्टा और प्रो भरत वैष्णव, उज्ज्वल दाधीच युवा वक्ता शामिल थे, जिन्होंने युवाओं के विचारों का मूल्यांकन किया। कार्यक्रम में सदस्य सचिव कुलदीप प्रजापत, जिला समन्वयक प्रो. संदीप शर्मा, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी कंचन वर्मा, निर्मल देसाई, राजेश डांगी, भारती मेहता, सुधा पंचोली, गुणवंती मल्होत्रा, हेमलता महावर सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का मंच संचालन प्रो. बाल कृष्ण लड्डा एवं भरत बारेठ द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी प्रतिभागियों एवं आयोजकों को बधाई दी गई तथा युवाओं को लोकतांत्रिक मूल्यों को समझने और सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया। नोडल केंद्र चित्तौड़गढ़ के अंतर्गत चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा जिलों के युवाओं ने बढ़ चढ़कर इसमें भाग लिया, जिनमें से कुल 99 प्रतिभागियों का चयन जिला स्तरीय युवा संसद के लिए किया गया है। यह 99 प्रतिभागी चित्तौड़गढ़ जिले में आयोजित होने वाले फिजिकल राउंड में भाग ले रहे है, जो दिनांक 21-22 मार्च 2025 को महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चित्तौड़गढ़ में आयोजित किया जा रहा हैं। जिसमे चयनित प्रतिभागी ‘एक राष्ट्र एक चुनाव: विकसित भारत के लिए मार्ग प्रशस्त करना’ विषय पर अपने विचार रखेंगे। प्रत्येक नोडल जिले से 10 सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय युवा संसद में भाग लेने का मौका मिलेगा। राज्य स्तरीय युवा संसद, विधानसभा राजस्थान जयपुर में आयोजित होना प्रस्तावित है। इन सभी स्तरों पर चयन प्रक्रिया में शिक्षाविद, पत्रकार, जन प्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी एवं समाज के अन्य प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों को शामिल किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *