छीपाबड़ौद – बारां राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि हेतु ग्राम विकास अधिकारियों को ग्राम पंचायत स्तरीय नोडल प्रभारी नियुक्त किया जा रहा है। इस पर ग्राम विकास अधिकारियों द्वारा सहायक विकास अधिकारी हरीश यादव पंचायत समिति छीपाबडौद को ज्ञापन देकर अवगत करवाया गया कि पंचायत राज में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारियों के पास में पूर्व से ही जन कल्याण की योजनाओं के निष्पादन के साथ साथ प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वामित्व योजना, स्वच्छ भारत मिशन, महानरेगा ग्रामीण विकास जैसी कई महत्वपूर्ण योजनाओं के निषादन का दायित्व है एवं कार्य की अधिकता है ऐसी स्थिति में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि हेतु ग्राम विकास अधिकारियों को ग्राम पंचायत स्तरीय नोडल प्रभारी नियुक्त नहीं कराये । यदि नोडल प्रभारी नियुक्त किया जाता है तो ग्राम विकास अधिकारी संघ राजस्थान आपदित कार्य का बहिष्कार करेगा। ज्ञापन के दौरान ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष ऋषिराज मीणा, ब्लॉक अध्यक्ष सन्दीप चौधरी , नरेंद्र बियाना, ओमप्रकाश पारेता, रामस्वरूप वैष्णव आदि ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
ग्राम विकास अधिकारी संघ ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का कार्य नहीं करने का सोपा ज्ञापन
ram