सवाई माधोपुर: ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई 7 नवंबर को, करमोदा में होगी रात्रि चौपाल

ram

सवाई माधोपुर। प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा की मंशानुरूप आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान व निराकरण के उद्देश्य से 7 नवंबर को प्रातः 11 बजे पंचायत समिति बौंली की ग्राम पंचायत लाखनपुर, बपूई, बांस टोरड़ा, पीपलवाड़ा एवं हिन्दुपुरा में जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा।
इसी प्रकार आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान व निराकरण के उद्देश्य से जिला कलक्टर शुभम चौधरी की अध्यक्षता में 7 नवंबर को सांय 7 बजे पंचायत समिति सवाई माधोपुर की ग्राम पंचायत करमोदा में रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलक्टर ने राजस्व, महिला एवं बाल विकास, रसद, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, विद्युत, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि तथा पशुपालन विभाग के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को उनके विभागों में संचालित समस्त योजनाओं की सूचना के साथ रात्रि चौपाल में उपस्थित होने के निर्देश प्रदान किए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *