बालोतरा। जिला कलक्टर सुशील कमार यादव की अध्यक्षता में बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव द्वारा पंचायत समिति के पुर्नगठन, फार्मर रजिस्ट्री शिविर की प्रगति, गिरदावरी, पेयजल, सर्तकता, जनसुनवाई एवं संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों तथा राजस्व से जुड़े कार्याे पर समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गये।
जनभावनाओं के अनुरूप हो ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिति का पुनर्गठन
जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिति के पुनर्गठन की समीक्षा करते हुए कहा कि समस्त उपखण्ड अधिकारी ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिति के पुनर्गठन के प्रस्ताव बना 10 मार्च तक जिला कार्यालय भिजवाये। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशानुरूप किसी भी राजस्व गांव को दो भागों में ना बांटे। राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजस्व गांव एक ही पंचायत समिति में रहे। उन्होने निर्देश दिये कि एक ही पंचायत समिति के दो गांवों को एक ही विधानसभा में रखें। पुनर्गठन करते समय राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए आपत्तियों का निस्तारण करें। जनभावनाओं के अनुरूप ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिति का पुनर्गठन किया जाना सुनिश्चित करें।
फार्मर रजिस्ट्री एवं गिरदावरी कार्य में उत्तरोत्तर लाये प्रगति
जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने जिले में 05 फरवरी से आयोजित किये जा रहे फार्मर रजिस्ट्री शिविर की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि लक्ष्यानुरूप शिविरों में किसानों का पंजीयन करना सुनिश्चित करें। शिविरों का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये। शिविरों में शत प्रतिशत किसानों का पंजीयन के लिए संबंधित पटवारी एवं ग्राम सेवक की जिम्मेदारी रहेगी। शिविर आयोजन से एक दिन पूर्व किसानों को सूचित किये जाने की व्यवस्था करें। उन्होंने निर्देश दिये कि शिविरों में न्यूनतम प्रगति वाले कार्मिकों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। इस दौरान उन्होंने सभी तहसीलदारों को निर्देश दिये कि सर्वेयर एवं पटवारी फील्ड में रहकर निर्धारित समयावधि में गिरदावरी कार्य को पूर्ण करावें। साथ ही किसानों को स्वयं गिरदावरी करने को प्रेरित करें। उन्होंने सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रतिदिन फार्मर रजिस्ट्री एवं गिरदावरी कार्य की प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए उत्तरोत्तर लाये प्रगति लाये।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. गुंजन सोनी ने सभी राजस्व अधिकारियों को राज्य सरकार से प्राप्त ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिति के पुनर्गठन संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी साझा करते हुए निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण करने बाबत निर्देशित किया गया।
ये रहे उपस्थित
बैठक में अतिक्ति मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. गुंजन सोनी, उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार, विकास अधिकारी हीराराम कलबी, विधि सहायक पूनमाराम, कार्यालय अधीक्षक पुरूषोत्तम पंवार समेत प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें। साथ ही समस्त उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी, तहसीलदार एवं राजस्व अधिकारी वीसी से जुड़े रहे।

जिला कलक्टर यादव की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित
ram


