जयपुर। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने बुधवार को प्रथम प्रवासी राजस्थानी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम स्थल (जेईसीसी) पर ‘प्रगति पथ’ प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल तथा केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में प्रदेश के बदलते औद्योगिक परिदृश्य, जल सुरक्षा एवं सततता, एक जिला-एक उत्पाद, स्वस्थ राजस्थान-खुशहाल राजस्थान, शिक्षित भारत-डिजिटल भारत, राजस्थान रिफाइनरी, खनन क्षेत्र, इन्फ्रा एवं कनेक्टिविटी तथा हमारी विरासत-हमारी पहचान की थीम पर पैनल एवं वीडियो प्रदर्शित किए गए। मुख्यमंत्री शर्मा ने इस प्रदर्शनी में दर्शायी गई प्रदेश की विकास यात्रा की जानकारियों से उन्हें अवगत कराया। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल एवं भूपेन्द्र यादव ने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही प्रगति की सराहना की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, डॉ. प्रेमचंद बैरवा, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ सहित मंत्रीगण एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा अधिकारीगण मौजूद रहे।

प्रवासी राजस्थानी दिवस पर राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने ‘प्रगति पथ’ प्रदर्शनी का किया उद्घाटन
ram


