सरकार का प्रदर्शन विरासत से विकास और फिर विश्वास में बदल गया है: गोयल

ram

नई दिल्‍ली। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को नई दिल्‍ली में कहा कि सरकार का प्रदर्शन विरासत से विकास और फिर विश्वास में बदल गया है। उन्होंने कहा, “यह विश्वास की राजनीति ही है, जो भारत को एक विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में आगे बढ़ा रही है।” केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने भारतीय वाणिज्य और उद्योग महासंघ (फिक्की) की 98वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) और वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात कही। गोयल ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए जिसका विषय था ‘भारत: आत्मनिर्भर आर्थिक महाशक्ति’, कहा कि सरकार जन विश्वास विधेयक के दो संस्करण लेकर आई है। उन्‍होंने कहा कि कारोबारियों तथा आम आदमी के जीवन को आसान बनाने के लिए कानून के सभी प्रावधानों को गैर-अपराधीकरण करने के लिए जन विश्वास विधेयक के तीसरे संस्करण को पहले ही तैयार कर लिया गया है। गोयल ने फिक्की की 98वीं वार्षिक आम बैठक और वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में भारत की यात्रा के चार प्रमुख आयामों के रूप में विनिर्माण, कौशल, निवेश और प्रौद्योगिकी का उल्लेख किया। उन्‍होंने कहा कि सरकार निवेश माहौल को मजबूत करने के लिए एफडीआई और एफआईआई प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित कर रही है। गोयल ने फिक्की के साथ सहयोग को मजबूत करने के लिए सरकार के पांच सूत्री एजेंडे की रूपरेखा प्रस्तुत की। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वैश्विक कंपनियां अब प्रतिभा और नवाचार में भारत की ताकत को पहचान रही हैं जिससे आने वाले वर्षों में देश उभरती प्रौद्योगिकियों में नेतृत्व की भूमिका निभाने की स्थिति में होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *