सरकार की योजनाएं ‘सबका साथ, सबका विकास’ की भावना से प्रेरित : जोराराम कुमावत

ram

पाली। राज्य सरकार के सफलतम दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ‘सेवा, सुशासन और जनकल्याण’ के संकल्प को जन-जन तक पहुँचाने के लिए पाली जिले के सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र में संचालित ‘विकास रथ यात्रा’ शुक्रवार को चार ग्राम पंचायत मुख्यालयों खैरवा, लाम्बीया, बणियावास व बोमादड़ा पर पहुंची। यहां रथ पर लगी विशाल एलईडी स्क्रीन के माध्यम से उपस्थित जनसमूह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के ओजस्वी वक्तव्यों और संदेशों को सुना। प्रधानमंत्री के ‘विकसित भारत’ विजन और मुख्यमंत्री के ‘विकसित राजस्थान’ के संकल्प को ग्रामीणों ने पूरी तन्मयता के साथ सुना। संदेश में स्पष्ट किया गया कि सरकार की योजनाएं किसी एक वर्ग के लिए नहीं बल्कि ‘सबका साथ, सबका विकास’ की भावना से प्रेरित हैं। योजनाओं का ‘सजीव’ चित्रण और जन-जागरूकता—
एलईडी स्क्रीन पर प्रदर्शित लघु फिल्मों के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं-जैसे-जल जीवन मिशन, पीएम आवास, किसान सम्मान निधि और स्वास्थ्य बीमा की जानकारी दी गई। ग्रामीणों ने देखा कि कैसे तकनीक और पारदर्शिता के माध्यम से सरकार ने बिचौलियों को हटाकर सीधा लाभ आम आदमी की जेब तक पहुँचाया है। गांवों में उपस्थित बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं ने इसे ‘सुशासन का प्रत्यक्ष प्रमाण’ बताया।
कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने किया जन-संवाद—
यात्रा में पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने आमजन को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के संदेश को केवल सुनें नहीं बल्कि योजनाओं का लाभ उठाकर अपने जीवन स्तर को ऊपर उठाएं। अधिकारियों ने मौके पर ही ग्रामीणों की जिज्ञासाओं का समाधान किया और पात्र व्यक्तियों को योजनाओं से जोड़ने की प्रक्रिया समझाई।
कार्यक्रम में पुखराज पटेल, भंवर सिरवी, डीआर चौधरी, मनोहर सिंह सिरवी, पूनम सिंह परमार, शंकर सिंह राजपुरोहित, मुकेश मोदी, पूर्व उप जिला प्रमुख नवल किशोर रावल, लाम्बीया सरपंच मदन मेघवाल, पंचायत समिति सदस्य ओमकार, मेघाराम भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *