झालावाड़। आत्मा योजनान्तर्गत शासी परिषद् की बैठक गुरूवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में जिला कलक्टर ने आत्मा योजनान्तर्गत क्रियान्वित की जाने वाली गतिविधियों यथा कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम, कृषक भ्रमण कार्यक्रम, कृषक पुरस्कार, किसान गोष्ठियां, नवाचार गतिविधियां, फसल प्रदर्शन, कृषक समूह निर्माण, जिला स्तरीय किसान मेला आयोजन, कृषक वैज्ञानिक संवाद, फार्म स्कूल का संचालन सहित अन्य बिन्दुओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि जिन गतिविधियों के आयोजन के लिए संबंधित मद में बजट की उपलब्धता है और लक्ष्य के विरूद्ध व्यय नहीं किया गया उनका क्रियान्वयन कर बजट राशि का समुचित उपयोग करें।
इस दौरान उप परियोजना निदेशक आत्मा शालू कुमारी मीणा द्वारा जानकारी दी गई कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले को 46.64 लाख रुपए की वार्षिक आय कार्य योजना प्राप्त हुई है। जिसके विरूद्ध अब तक 20.35 लाख रुपए का बजट प्राप्त हुआ है। जिसमें से 14.93 लाख रुपए की लम्बित देनदारियों एवं वित्तीय वर्ष 2024-25 में 4.60 लाख रुपए का व्यय किया गया है। इस प्रकार कुल 19.53 लाख की प्रगति अर्जित कर ली गई है।
बैठक में कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक कैलाश चन्द मीणा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
आत्मा योजनान्तर्गत शासी परिषद् की बैठक हुई सम्पन्न
ram


