सीकर। मुरली मनोहर गौशाला नाथावतपुरा में आज गोस्वामणि का कार्यक्रम किया गया गो सेविका ज्योति तनवानी ने बताया कि आज गौशाला में राजवीर सिंह जी अपना जन्मदिन पुरे परिवार के साथ गौ माता के लिए गोस्वामणि करके मनाया जिसमें गौ माता को हरा चारा दलिया गुड़ खिलाया गया गौशाला के संस्थापक अजीत सिंह नाथावत एवं उनकी धर्मपत्नी शतोष कवर जी ने राजवीर सिंह जी को दुपट्टा पहनना का सम्मानित किया और गो माता की प्रतिमा भेट की गौशाला के उपाध्यक्ष ईश्वर सिंह नाथावत ने आए हुए सभी गो सेवकों का धन्यवाद किया इसी कार्यक्रम मे गौशाला के उम्मेद सिंह राजेश जांगिड़ श्याम लाल सैनी सूर्यवीर कंचन कंवर आशा देवी पवन कवर उपस्थित रहे।
गोस्वामणि का हुआ कार्यक्रम
ram