सीकर। मुरली मनोहर गौशाला नाथावतपुरा में गोस्वामणि का आयोजन किया गया गौशाला की मीडिया प्रभारी गो सेविका ज्योति तनवानी ने बताया की पारीक सोशल ग्रुप के तहसील अध्यक्ष माधव जी पारीक का जन्मदिन गौ माता को हरा चारा गुड़ दलिया एवं गोस्वामणि खिलाके मनाया गया गौशाला के उपाध्यक्ष ईश्वर सिंह नाथावत व् पंडित मनोज पारीक जी ने माधव पारीक को दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया एवं राधाकृष्ण की प्रतिमा भेंट और सभी आए हुए गो भक्तों का धन्यवाद किया इसी कार्यक्रम में उमेद सिंह राजकुमार पारीक राजेश पारीक राकेश पारीक देवांश पारीक जितेंद्र पारीक मुरारी जी बढाढर पंडित जगदीश प्रसाद शुक्ला संदीप पारीक जितेंद्र पारीक मोहित पारीक मनोज पारीक हेमलता शर्मा सुमन जांगिड़ रणजीत सिंह व् गोपाल मंडली के सदस्य पारीक सोशल ग्रुप के मेंबर उपस्थित रहे