सीकर,। सोमवार क़ो मुरली मनोहर गौशाला नाथावतपुरा में गौसवामणि आयोजन किया गया गौशाला की मीडिया प्रभारी गो सेविका ज्योति तनवानी ने बताया कि सुमित्रा शर्मा ने अपने जन्मदिन पे गौ माता की पूजा करके गुड दलिया हरा चारा खिलाया गौशाला के उपाध्यक्ष ईश्वर सिंह नाथावत ने सुमित्रा जी को राधा कृष्ण की प्रतिमा भेट की गोसेवीका संध्या अवस्थी ने दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया इसी सेवा कार्य मे सुरेंद्र जी सोनी, सौरभ सिंह जी शेखावत ऋषभ जी जैन अनु शर्मा पुनीत शर्मा डिंपल शर्मा और गौशाला के द्यपदाधिकारी और गोपीनाथ गौ सेवा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
गौशाला में गोस्वामणि आयोजन
ram