रतनगढ़ । स्थानीय पिंजरापोल गौशाला समिति द्वारा गोपाष्टमी महोत्सव अंतर्गत आज सोमवार प्रातः 9:00 बजे सिद्धपीठ ताल वाले बालाजी धाम से शोभायात्रा बैंड बाजे एवं कीर्तन के साथ अशोक स्तम्भ होते हुए गौशाला प्रांगण में पहुंची। शोभा यात्रा को मंदिर के पुजारी नितिन इंदौरिया, रवि प्रकाश इंदौरिया, मनोज कुमार इंदौरिया, सुशील कुमार इंदौरिया आदि ने पूजा अर्चना कर रवाना किया। शोभायात्रा में गौशाला समिति के अध्यक्ष धनराज चौधरी, मंगतुराम चौधरी, बिशनदयाल गोरीसरिया, जयकुमार शर्मा, श्याम सुंदर माटोलिया, ओम प्रकाश तापड़िया, देवकीनंदन सोनी, सुरेंद्र इंदौरिया, गिरधारी लाल बाजोरिया, भव्य इंदौरिया, विश्वनाथ सोनी, शिक्षाविद रामगोपाल इन्दौरिया, नवरत्न सोनी, उपेंद्र शर्मा, रामदेव पारीक, सुरेश सेवदा, घनश्याम जोशी राजनंदगांव, आदि शामिल थे।शोभायात्रा गौशाला प्रांगण में पहुंचने पर पंडित गोविंद नाथोलिया ने पूजा अर्चना करवाई। इस अवसर पर गौशाला समिति को मेहंदीपुर बालाजी धाम के पुजारी श्याम बिहारी गोविंद प्रसाद जी जोशी की स्मृति में एवं कमल बजाज कोलकाता, सुरेश कुमार केडिया कोलकाता, मती भंवरी देवी कोडामल सोनी रतनगढ़ एवं मंगतुराम चौधरी सहित अनेक दानदाताओं ने आर्थिक सहयोग प्रदान किया तथा घनश्याम प्रसाद जोशी राजनान्दगांव ने एक गाय गौशाला को दान में प्रदान की।
गोपाष्टमी महोत्सव आयोजित
ram