मदनगंज किशनगढ़। गोपाष्टमी महोत्सव समिति के तत्वावधान में मद्नेश गौशाला परिसर में गोपाष्टमी महोत्सव देवीलाल शास्त्री के मुख्य आतिथ्य और हनुमानलाल शर्मा कांटे वाले की अध्यक्षता में समारोह पूर्वक मनाया गया। समारोह में मदनेश गौशाला के सभी कर्मचारियों को माल्यार्पण कर पुरस्कार दिया गया। समारोह को हीरालाल बाकलीवाल, रामकिशोर बाहेती, सत्यप्रकाश अग्रवाल, भागचंद झालीवाल ने संबोधित किया। इस अवसर पर मदनलाल लखोटिया सहित अनेक गो भक्तो ने आर्थिक सहयोग भी किया। कार्यक्रम का संचालन नटवरलाल बाहेती ने किया। हीरालाल बाकलीवाल ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
गोपाष्टमी महोत्सव मनाया
ram