नई दिल्ली। क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी पसंदीदा तस्वीर में जान आ जाए? जैसे आपके बचपन की छुट्टियों की फोटो में समंदर की लहरें हल्की-हल्की हिलने लगें, या आपके प्यारे पालतू जानवर की पूंछ जरा-सी हिलती हुई दिखे? अब ये सिर्फ एक सपना नहीं रहा! गूगल एक कमाल का नया फीचर लाने वाला है, जिससे आप अपनी तस्वीरों को 8 सेकंड की छोटी वीडियो क्लिप में बदल सकते हैं। है ना अद्भुत?
कैसे काम करेगा ये नया फीचर?
गूगल का यह नया ‘जेमिनी इमेज टू वीडियो’ फीचर कंपनी के ताकतवर Veo 3 मॉडल पर आधारित है। अभी यह सुविधा कुछ खास जगहों पर गूगल एआई अल्ट्रा (Google AI Ultra) और प्रो यूजर्स (Pro Users) के लिए उपलब्ध है।