गूगल ने इन Gmail यूजर्स को दी वॉर्निंग, अगर नहीं किया ऐसा तो बंद हो जाएगा अकाउंट

ram

अगर आप भी जीमेल यूजर्स हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, गूगल 1 दिसंबर के बाद उन जीमेल अकाउंट को हटा देगा जिनमें किसी तरह का कोई काम नहीं हुआ है। आसान शब्दों में कहें तो, ये निर्णय उन यूजर्स के लिए जिन्होंने पिछले दो साल में अपना गूगल अकाउंट यूज नहीं किया है। जिसमें ईमेल, ड्राइव फाइलें, फोटो और कॉन्टेक्ट्स सहित सभी संबंधित डेटा शामिल हैं। बता दें कि, गूगल ने अपनी एक घोषमा में सभी जीमेल यूजर्स के लिए एक तत्काल समय सीमा जारी की है, जिसमें चेतावनी दी गई है कि खाते अगले महीने हटाए जा सकते हैं। अब ये कन्फर्म है कि गूगल दिसंबर 2023 में उन अकाउंट के डिलीट की प्रोसेस शुरू करेगी जो कम से कम दो सालों से इनएक्टिव हैं।
वहीं इनएक्टिव अकाउंट को बंद करने का निर्णय पुराने खातों की साइबर हमलों के प्रति बढ़ती सवेंदनशीलता के कारण लिया गया है। जो लोग रेगुलर जीमेल, डॉक्स, कैलेंडर और फोटो का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें घबराने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि, अपडेट एक्टिव अकाउंट को प्रभावित नहीं करेगा।
हालांकि, सभी निष्क्रिय खाते तुरंत नहीं हटाए जाएंगे। गूगल दिसंबर 2023 से धीरे-धीरे छोटे बैचो में खाते हटाना शुरू कर देगा। ऐसे लोगों को थोड़ा और समय मिल जाएगा अपने जीमेल अकाउंट को दोबारा एक्टिव करने का। एक बार खाता हटा दिए जाने पर, ईमेल, ड्राइव फाइलें, डॉक्यूमेंट्स, मीटिंग और अन्य फाइलों सहित सभी संबंद्ध डेटा परमानेंट डिलीट हो जाएगा। यानी की आप दोबारा डेटा को प्राप्त नहीं कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *