नई दिल्ली। गूगल अपनी पिक्सल 10 सीरीज को 20 अगस्त को होने वाले Made by Google इवेंट में लॉन्च करेगा। लॉन्च से पहले, एक रिपोर्ट में भारतीय मार्केट के लिए पिक्सल 10 लाइनअप की कथित कीमतें लीक हुई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, पिक्सल 10, पिक्सल 10 प्रो, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold की कीमत पिछले साल के मॉडलों जैसीही रह सकती है। इसके अलावा, कंपनी नए मॉडलों पर बैंक ऑफर्स भी देने वाली है। SmartPrix की रिपोर्ट के अनुसार,भारत में पिक्सल 10 की कीमत सिंगल 12GB RAM+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिे 79,990 रुपये हो सकती है। पिक्सल 10 प्रो और पिक्सल 10 प्रो XL की कीमत क्रमश:1,09,999 रुपये और 1,24,999 रुपये बताई जा रही है। वहीं, पिक्सल 10 प्रो फोल्ड का दाम 1,72,999 रुपये तक हो सकता है और ये केवल एक ही RAM और स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी सभी मॉडलों पर बैंक डिस्काउंट भी दे सकती है, जिसकी डिटेल लॉन्च के समय सामने आएंगी। अंग ये कीमतें सही निकलीं तो पिक्सल 10 सीरीज की कीमत 2024 के पिक्सल 9 लाइनअप जैसी होगी। वहीं आधिकारिक कीमत भे ही अभी सामने नहीं आई हैं, लेकिन गूगल ने एक एक्सक्लूसिव ऑफरकी घोषणा की है। कंपनी के मुताबिक, जो ग्राहक 19 अगस्त दोपहर 12.30 बजे तक गूगल ई-स्टोर के मार्केटिंग ईमेलके लिए सब्सक्राइब करेंगे, वे पिक्सल 10 खरीद पर एक एक्सक्लूसिव ऑफर पाने के लिए एलिजिबल होंगे। ये ऑफर पिक्सल 10 सीरीज के प्री-ऑर्डर शुरू होने के दिन यानी 21अगस्त को मिलेगा। हालांकि, कूपन के लिए कुछ नियम और शर्तें लागू होंगी। कंपनी ने बताया कि हर ग्राहक को केवल एक ही ऑफर मिलेगा और इसे सिर्फ गूगल स्टोर पर ही रिडीम किया जा सकेगा। ये ऑफर केव मार्केटेड पिक्सल 10 मॉडल पर ही इस्तेमाल किया जा सकेगा, किसी दूसरी गूग डिवाइस, सर्विस या सब्सक्रिप्शन पर नहीं।

गूगल पिक्सेल 10 सीरीज इसी महीने होगी लॉन्च, सामने आई कीमत और फीचर्स
ram


