नई दिल्ली। गूगल अपने नए फोन गूगल पिक्सेल 10 पर काम कर रहा है। हाल ही में गूगल के अगले फ्लैगशिप फोन के आधिकारिक जैसे दिखने वाले रेंडर्स एक नई लीक सामने आई है। इससे आगामी गूगल पिक्सेल 10 का पूरा लुक पता चला है, जिसमें ब्राइट कलर्स और पिछले डिवाइसेस से मिलता जुलाता डिजाइन है।
गूगल पिक्सेल 10 डिजाइन
एंड्रोइड हेडलाइन्स की एक रिपोर्ट में नए रेंडर का खुलासा हुआ है। गूगल का आगामी फ्लैगशिप कई नए रंगों में नजर आया है, जिनमें ओब्सीडियन, इंडिगो, फ्रॉस्ट और लिमोनसेलो शामिल हैं। हालांकि, ओब्सीडियन कलर पिक्सल 9 में भी था, बाकी तीन कलर बिल्कुल नए हैं। आगामी फोन के पूरे डिजाइन में पिछले स्मार्टफोन के मुकाबले कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा गया है। लेकिन कलर्स नए हैं। डिजाइन की बात करें तो वाइजर कैमरा मॉड्यूल को छोड़कर बाकी सब कुछ लगभग पहले जैसा है। अपने पिछले मॉडल की तुलना में पिक्सल 10 में से एक लंबा कैमरा मॉड्यूल दिया गया है जिसमें नया टेलीफोटो शूटर शामिल है। पहले ये कैमरा पिक्सल सीरीज के ज्यादा महंगे प्रो मॉडल्स में ही उपलब्ध था।