बालोतरा। प्रदेश के किसानों को आर्थिक संबल प्रदान करने के लिए भजन लाल सरकार की ओर से नई योजनाओं से प्रोत्साहित किया जा रहा है। माननीय मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में अब किसान फसलों को स्टॉक करने के लिए सरकारी अनुदान पर कोल्ड स्टोरेज बनवा सकेंगे।
उद्यानिकी विभाग के उप निदेशक डॉ. प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि कृषक उद्यमी या कृषक समूह को कोल्ड स्टोरेज बनाने पर अधिकतम 1 करोड़ 40 रुपए तक का अनुदान दिए जाने का प्रावधान है। इसका उद्देश्य किसानों को उनकी फसल को सुरक्षित रखने में मदद करना है, जिससे वे फसल का सही मूल्य प्राप्त कर सकें और नुकसान से बच सकें।
उन्होने बताया कि आवेदनकर्ता 04 अक्टूबर तक उद्यानिकी विभाग कार्यालय में आवेदन कर अनुदान का लाभ ले सकते हैं। कोल्ड स्टोरेज पर राष्ट्रीय हॉर्टिकल्चर मिशन योजना के अंतर्गत 250 मैट्रिक टन से लेकर अधिकतम पांच हजार मैट्रिक टन का कोल्ड स्टोरेज बनाने पर अनुदान दिए जाने का प्रावधान है। कोल्ड स्टोरेज बनाने पर इकाई लागत का आठ हजार रुपए प्रति मैट्रिक टन से गणना कर अधिकतम 5 हजार मैट्रिक टन पर इकाई लागत का 35 प्रतिशत या अधिकतम 1 करोड़ 40 लाख रुपए का अनुदान दिया जाता है। राज्य सरकार का उदेश्य कोल्ड स्टोरेज सब्सिडी योजना में किसानों को कोल्ड स्टोरेज की सुविधा करा उनकी फसलों को लंबे समय तक सुरक्षित रखना है। इससे किसानों को तब फसल बेचने का मौका मिलेगा जब उन्हें सही दाम मिले, जिससे उनकी आय में वृद्धि हो सकती है।
किसानों के लिए खुशखबरी, कोल्ड स्टोरेज लगाने पर मिलेगा अनुदान
ram